Uttarakhand News

उत्तराखंड: रेल से यात्रा करने वाले ध्यान दें, कई गाड़ियां रद्द और कुछ हुईं डायवर्ट

देहरादून: आप रेल यात्री हैं और यह खबर पढ़ रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। दरअसल, रेल से यात्रा करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है। ट्रेन से सफर करने की इच्छा रखने वाले पहले ये जान लें कि कुछ दिनों तक 40 से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहने वाली हैं। कुछ ट्रेनों को रद तो कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इस लिस्ट में देहरादून से आने-जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

दरअसल, बीती 6 अप्रैल से एक सप्ताह के लिए मेगा ब्लॉक लेने के कारण 40 से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। इनमें कई ट्रेनें बिहार, सहित उत्तराखंड के हरिद्वार, लक्सर और रुड़की स्टेशन से होकर गुजरती हैं।

मेगा ब्लॉक के कारण ये रद हुई गाड़ियां
12369-70 कुंभ एक्सप्रेस (11 अप्रैल, 12 अप्रैल)
15119-20 देहरादून जनता एक्सप्रेस (11 और 12 अप्रैल)
12327-28 उपासना एक्सप्रेस (11 अप्रैल)
15011-12 चंडीगढ़ एक्सप्रेस (8 से 12 अप्रैल)
14235-36 बरेली एक्सप्रेस (7 से 12 अप्रैल)
14307-08 बरेली एक्सप्रेस (8 से 12 अप्रैल)
12583-84 लखनऊ आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेस (11 अप्रैल)
22454-53 लखनऊ जन राजरानी एक्सप्रेस (8 से 12 अप्रैल)
14511-12 नौचंदी एक्सप्रेस (11 और 12 अप्रैल)
15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (11 और 12 अप्रैल)

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

15073-74 और 15075-76 त्रिवेणी एक्सप्रेस (शाहजहांपुर पीलीभीत होकर)
12209-10 काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस (शाहजहांपुर, पीलीभीत, भोजीपुरा होकर)
15043-44 काठगोदाम एक्सप्रेस (शाहजहांपुर, पीलीभीत, भोजीपुरा होकर)
12557-58 मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस (लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद होकर)
13257-58 आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस (लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद होकर)
15654 गोहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस (कानपुर, खुर्जा, मेरठ होकर)
15098 भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस (कानपुर, खुर्जा, मेरठ होकर)
12332 हिमगिरी एक्सप्रेस (कानपुर, खुर्जा, मेरठ होकर)

सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम (मुरादाबाद) का कहना है कि मेगा ब्लॉक के पीछे का कारण रेलवे स्टेशन पर होने वाला काम है। स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने जानकारी दी और बताया कि वाराणसी से देहरादून आने और दून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस आठ से 11 अप्रैल तक रद रहेगी। साथ ही हावड़ा से देहरादून आने और देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस आठ से 12 अप्रैल तक रद रहेगी।

To Top