Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी महिला अस्पताल में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का छापा,गड़बड़ी पकड़ी गई

Haldwani News: हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का एक्शन मोड जारी रहा। उन्होंने महिला हॉस्पिटल में औचक निरीक्षण किया।

कुमाऊं कमिश्नर को निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली। हॉस्पिटल में कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए उपयोग होने वाली बायोमेट्रिक मशीन खराब मिली।

वहीं रजिस्टर में भी उपस्थिति दर्ज नहीं हो रही है। ऐसा नही होने से मरीजो को डॉक्टरों के रूटीन की जानकारी नहीं होती है।

रोस्टर के हिसाब से उपस्थिति होनी चाहिए। छापेमारी के दौरान कुमाऊं कमिश्नर को यह भी पता लगा कि मरीजों को बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही जबकि सरकारी हॉस्पिटल में जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं। जन औषधि केंद्रों में भी केवल एमरजैंसी की दवाइयां ही थी,अन्य दवाइयां मरीजों को बाहर से लेनी पड़ रही है।

वही रामगढ़ के लिए एक डॉक्टर को रिलीव किया गया था लेकिन वो अभी तक ड्यूटी ज्वाइन नही कर पाई हैं। कुमाऊं कमिश्नर ने संबंधित अधिकारी से इस संबंध में जवाब मांगा है। निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने मरीज और तीमारदारों से भी बात की।

To Top