Pithoragarh News

पिथौरागढ़ हाईवे पर भूस्खलन, फंसे हुए सैंकड़ों लोगों को SDRF ने निकाला बाहर


पिथौरागढ़: घाट-पिथौरागढ़ एनएच पर गुरना मंदिर के समीप पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। बता दें कि ये हिस्सा लोगों के लिए खतरा बना हुआ था। इसे लेकर आवाजाही कर रहे लोगों में दशहत का माहौल था। ये हिस्सा गिरने के बाद मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिसकी वजह से सैंकड़ों लोग फंस गए। फिलहाल रास्ता खोल दिया गया है।

गौरतलब है कि DDMO पिथौरागढ़ ने SDRF टीम को गुरना मंदिर के पास भूस्खलन से आये मलवे के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से सैकड़ो लोगों के फंसने की सूचना दी थी। जिसके बाद तत्काल SDRF रेस्क्यू टीम SI मनोहर कन्याल के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची और मौके का मुआयना किया गया।

Join-WhatsApp-Group

बताया जा रहा है कि मुख्य मार्ग मलबा आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गया था तथा पार करने के लिए भी रास्ता अत्यधिक दुर्गम हो चुका था। फिर SDRF टीम द्वारा वैकल्पिक रास्ते का चयन किया गया और वहाँ फंसे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व अन्य को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए धीरे-धीरे सुरक्षित मार्ग पार कराकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

To Top