Uttarakhand News

उत्तराखंड: घर बैठे बनेगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनलाइन हो जाएंगी ये सुविधाएं

Haldwani Live News

देहरादून: कोरोना काल में इंसान घरों में कैद हो कर रह गया है। ऐसे में ज़रूरी सेवाओं से जुड़ा हर विभाग, नागरिकों को घर बैठे ही सारी सुविधाएं पहुंचाने की कवायद कर रहा है। उत्तराखंड में भी परिवहन विभाग के द्वारा तैयारी की जा रही है। दरअसल, आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बल्कि आपका लाइसेंस घर बैठे ही बन जाएगा। जी हां, जल्द ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन होने जा रही है।

अब देखिए देशभर में लोग कोरोना कर्फ्यू से जूझ रहे हैं। ऐसे में भारत के परिवहन मंत्रालय ने राहत प्रदान करते हुए एक आइडिया खोजा है। जिसके तहत सभी राज्यों को ड्राइविंग लाइसेंस की शुरुआत प्रक्रिया और आरसी की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके लिए बकायदा राज्यों को गाइडलाइंस भी मिल गई हैं। इन गाइडलाइंस के तहत उत्तराखंड में भी फेसलेस प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: टैक्सी चालक जोगा सिंह के बेटे का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में चयन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 18 से 25 मई तक जारी रहेगा Curfew,पहले के कुछ नियमों में हुआ है बदलाव

बता दें कि यहां आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी के अगुवाई में तैयारी शुरू हो चुकी है। एनआईसी को आरटीओ द्वारा पत्र लिखा गया है ताकि सॉफ्टवेयर में तब्दीली की जा सके। मतलब मानकर चलिए आने वाले 15 से 20 दिन के भीतर फेसलेस सेवा शुरू हो जाएगी। बता दें कि कोरोनाकाल को देखते हुए सड़क और परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी), फिटनेस प्रमाणपत्र और परमिट जैसे मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता की तिथि 30 जून निर्धारित की हुई है। 

ऐसी होगी प्रक्रिया

1. परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा

2. ड्राईवर/लर्नर लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा

3. फिर आपको पता चल जाएगा कि ऑनलाइन उपलब्ध है या आरटीओ जाना पड़ेगा

4. लर्निंग लाइसेंस बनने के साथ ही इसका प्रिंट निकालने तक की पूरी प्रक्रिया घर से ही अमल में लाई जा सकती है

5. इलेक्ट्रॉनिक प्रमाणपत्र और दस्तावेजों का इस्तेमाल चिकित्सा प्रमाणपत्र, लर्निंग लाइसेंस एप्लाई करने और रिन्यूअल में किया जा सकता है

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 105 साल की आमा ने कोरोना को हराया,हिम्मत को करें सलाम

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम के खुले कपाट,सतपाल महाराज ने राज्य के लिए बाबा से मांगा आशीर्वाद

यह भी पढ़ें: कई जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, लिस्ट में नैनीताल जिले का नाम भी शामिल

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी निवासी वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा बने सीएम के मीडिया सलाहकार

To Top