Pithoragarh News

उत्तराखंड के वीर मेजर विनोद को मिलेगा सेना मेडल,पुलवामा में तीन आतंकियों को किया था ढेर

पिथौरागढ़: जिले के रहने वाले मेजर विनोद कापड़ी को पुलवामा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अदम्य साहस का प्रदर्शन करने के लिए सेना मेडल (बहादुरी) से सम्मानित किया जाएगा। बीते साल पुलवामा में तीन आतंकियों को ढेर करने वाली टीम का नेतृत्व मेजर विनोद ने किया था। मेजर विनोद को सेना मेडल से नवाजे जाने की खबर से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।

आतंकवादियों से हुई इस मुठभेड़ में मेजर विनोद घायल हो चुके थे, परंतु उन्होंने एक घर के अंदर छिप कर बैठे तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया था। खास बात यह है कि, विनोद एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं।उनकी बहादुरी को देखते हुए उन्हें सेना मेडल से नवाजा जाएगा।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड बोर्ड में लगातार घट रही है प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या, विभाग ने जारी किए आंकड़े

यह भी पढ़े:उत्तराखंड रोडवेजकर्मी वेतन अगस्त से मांग रहे हैं लेकिन मिला केवल जनवरी का

जानकारी के अनुसार विनोद मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के सिरड़ गांव के निवासी है। विनोद कापड़ी भारतीय सेना में बतौर मेजर तैनात हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग 62 कैबेलरी सूरतगढ़ राजस्थान में है। इससे पूर्व विनोद राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे तथा उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में थी। इसी दौरान 29 अप्रैल 2020 को उन्हें क्षेत्र के एक गांव में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली। सूचना पर संज्ञान लेते हुए सेना ने आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए मेजर विनोद के नेतृत्व में आपरेशन चलाया।

घर के भीतर छुपे आतंकियों को जैसे ही सेना के वहां पहुंचने की जानकारी मिली उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सेना के जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक घर तीनों आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। मुठभेड़ में विनोद को सीने और कंधे पर दो गोलियां भी लगी। लंबे समय तक उपचार के बाद अब वह स्वस्थ है।

यह भी पढ़े:प्रदेश में सहायक अध्यापक बेसिक के 2600 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर HC ने लगाई रोक

यह भी पढ़े:772 नए चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू,पहाड़ के खरीदी जा रही है 132 नई एंबुलेंस

To Top