Sports News

उत्तराखंड: क्या आकाश मधवाल… जसप्रीत बुमराह के विकल्प बन गए हैं

हल्द्वानी: आईपीएल के 16वें संस्क्रण के पहले एलिमिनेटर मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल ( AAKASH MADHWAL CRICKETER) ने कमाल करने के साथ कई बातों को भी जन्म दे दिया है। लखनऊ के खिलाफ आकाश ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। खास बात ये रही कि वह शानदार लय में थे और उनकी गेंदबाजी में तेजी भी देखी गई। इससे पहले आकाश ने खुद को डेथ ओवर्स के गेंदबाज के रूप में स्थापित किया था, जो यॉर्कर डालने में माहिर। आकाश मधवाल मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा कर रहे हैं जो चोट के चलते बाहर हैं।

रिकॉर्ड किया अपने नाम

सबसे पहले आकाश के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं। आईपीएल 2023 में डेब्यू करने वाले आकाश ( AAKASH MADHWAL UTTARAKHAND) ने पहले एलिमिनेटर मुकाबले तक 7 मुकाबले खेले हैं और 13 विकेट लिए हैं। सबसे जरूरी आकाश विरोधी टीम को तेज गति से रन बनाने में भी रोकने में कामयाब हुए हैं। लखनऊ से पहले हैदाराबाद के खिलाफ 4 और गुजरात के लिए आकाश ने 3 विकेट अपने नाम किए। आकाश मधवाल ( AAKASH MADHWAL MUMBAI INDIANS) अपने दम पर मुकाबले को मुंबई की तरफ मोड़ रहे हैं। आईपीएल के इतिहास में आकाश के अलावा नॉक आउट में किसी भी गेंदबाज ने पांच विकेट नहीं लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह वाला काम किया

उत्तराखंड के लिए खेलने वाले आकाश को अब जसप्रीत बुमराह के विकल्प के रूप से देखा जा रहा है। जो काम बुमराह मुंबई के लिए करते थे, वो आकाश भी कर रहे हैं। वहीं कॉमंटेटर हर्षा भोगले ने भी इस तरह का सवाल पूछकर कई बातों को भी जन्म दे दिया है। जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम से भी बाहर हैं और ऐसे में आकाश ने भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी । वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जो आकाश की काबिलियत को अच्छे से समझते हैं।

क्या मिलेगी टीम इंडिया में जगह !

उत्तराखंड के फैंस का कहना है कि हैदराबाद के उमरान मलिक को मौका मिल सकता है तो आकाश को भी मिलना चाहिए। उमरान भले ही तेज गेंदबाजी करते हों लेकिन आकाश के अंदर रन रोकने के साथ विकेट हासिल करने की भी काबिलियत है। अगर आईपीएल के बचे मुकाबलों में आकाश ने इसी तरह का प्रदर्शन कर दिया तो उनकी टीम इंडिया में एंट्री पक्की मानी जा सकती है।

To Top