Nainital-Haldwani News

नैनीताल DM गर्ब्याल का तीसरी लहर के लिए प्लान, एक करोड़ रुपए से बढ़ेंगी सुविधाएं

नैनीताल DM गर्ब्याल का तीसरी लहर के लिए प्लान, एक करोड़ रुपए से बढ़ेंगी सुविधाएं

नैनीताल: कोरोना का पहली लहर से ज्यादा खतरनाक मंजर दूसरी लहर ने दिखाए। ऐसे में तीसरी लहर के और भी ज्यादा भयंकर होने की आशंकाएं काफी बढ़ गई हैं। विशेषज्ञों द्वारा माना जा रहा है कि ये लहर बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित करेगी। इसी दिशा में नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एक करोड़ रुपए जारी किए हैं।

जी हां, डीएम गर्ब्याल ने बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए पुख्ता तैयारियों का ढांचा बना लिया है। इसी क्रम में उन्होंने त्वरित उपचार के लिए जिले के अस्पतालों के बच्चा वार्ड में बेड व सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

नैनीताल के बीडी पांडे असप्ताल के लिए ही डीएम गर्ब्याल ने एक करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस राशि से अस्पताल में सुंदरीकरण, लिफ्ट लगाने, नए वार्ड निर्माण आदि काम किए जाएंगे। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट के लिए बहुत जल्द 36 लाख रुपए जारी कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: दुखद:चमोली निवासी सचिन कंडवाल सड़क हादसे में शहीद,55 बंगाल इंजीनियरिंग में थे तैनात

यह भी पढ़ें: नैनीताल बैंक में सैंकड़ो पदों पर हो रही है भर्ती, 31 जुलाई से पहले करें आवेदन

गौरतलब है कि तीसरी लहर के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। बीते दिनों जिलाधिकारी गर्ब्याल ने जनपद में अब ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान शिक्षकों को छात्रों की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेने के निर्देश दिए। जिससे संदिग्ध बच्चों को तुरंत जांच के बाद उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

इसके लिए डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश भी दिए। जिसके अनुसार जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के संचालकों, प्रधानाचार्यों को विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं कोविड संक्रमण की नियमित मॉनीटरिंग के उपरांत कोविड कन्ट्रोल रूम एवं जिला कार्यालय को इसकी रिपोर्ट देने को कहा है।

यह भी पढ़ें: ओम शांति, मांडो गांव आपदा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 15 दिन पहले ही दिल्ली से आए थे गांव

यह भी पढ़ें: होटल और रेस्टरां के लिए नई गाइडलाइन जारी, नैनीताल डीएम का आदेश देखें

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द खोले जा सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने भी किया इशारा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी डिपो के दो चालकों को नौकरी से निकाला गया, दारू पीकर चलाई थी बस

To Top
Ad