Election Talks

उत्तराखंड: टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी

हल्द्वानी: भाजपा ने 59 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद मानों अपना सिर दर्द बढ़ा लिया हो। लगातार बगावत की खबरे सामने आ रही है। टिकट नहीं मिलने से नाराज कई कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय चुनाव में उतरने का फैसला किया है तो वही कई दावेदारों ने अपने सर्मथकों के साथ पार्टी छोड़ दी है। भीमताल सीट पर पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज शाह ने अपने 150 से ज्यादा समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी छोड़ दी है। वह अब निर्दलीय मैदान पर उतरने का प्लान बना रहे हैं। भीमताल से बीजेपी ने पूर्व कांग्रेसी राम सिंह कैड़ा को टिकट दे दिया, जिसके बाद विरोध शुरू हो गया है। पिछले विधानसभा चुनावों में कैड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी। वहीं पिछले साल वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

केवल भीमताल ही नहीं बल्कि कई विधानसभा सीट पर ये देखने को मिल रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता नाराज है। सबसे ज्यादा नाराजगी दूसरे दल से भाजपा में आए लोगों को टिकट मिलने से सामने आ रही है। चुनाव तैयारी में जुटी भाजपा के लिए बगावत किसी भी रूप में अच्छी नहीं है। इसे कंट्रोल करना होगा नहीं तो चुनावों में इसका असर देखने को मिल सकता है।

To Top