Uttarakhand News: Nainital: Transport: परिवहन विभाग ने अपनी प्रवर्तन कार्रवाई के तहत 71 वाहनों के चालान किए और 06 वाहनों को सीज किया, जिसमें 02 ऑटो और 04 भारी वाहन शामिल हैं। यह कार्रवाई मुख्य रूप से ओवरलोडिंग, परमिट, फिटनेस, टैक्स, रिफ्लेक्टर और हेलमेट जैसे उल्लंघनों पर आधारित थी।
परिवहन अधिकारी एनपी आर्य ने नैनीताल क्षेत्र में, जबकि एपी गुप्ता और गोविंद सिंह ने हल्द्वानी क्षेत्र में प्रवर्तन कार्यवाही की। इन कार्रवाइयों के दौरान विशेष रूप से भारी वाहनों में ओवरलोडिंग, अनुमति पत्रों की कमी, फिटनेस, टैक्स और रिफ्लेक्टर के मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई की गई। वहीं, ऑटो चालकों को प्रपत्र प्रस्तुत न करने पर और भारी वाहनों को ओवरलोडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इस चेकिंग अभियान में परिवहन कर अधिकारी के अलावा सहायक परिवहन निरीक्षक गिरीश कांडपाल, देव सिंह, प्रवर्तन पर्यवेक्षक अनिल कार्की, अरविंद सिंह और महेंद्र कुमार समेत अन्य कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। विभाग के इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है।