Uttarakhand News

अंकिता भंडारी हत्या मामले में हो सकता है आरोपितों का नार्को टेस्ट!

ऋषिकेश: दिवंगत अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में ढाई महीने के बाद भी एसआईटी को कुछ खास हासिल नहीं हुआ है। रिजॉर्ट में आने वाला वीआईपी अब भी अज्ञात है जबकि अबतक कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल भी नहीं हो सका है। अंकिता के परिजनों ने कई बार वीआईपी का नाम बाहर लाने और सीबीआई जांच की मांग की है।

मगर दूसरी तरफ एसआईटी का कहना है कि इस मामले में किसी भी वीआईपी का हाथ नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे में एसआइटी गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों का नार्को टेस्ट करा सकती है। अंकिता के माता-पिता की भी यही मांग है। जरूरत पड़ने पर टेस्ट के लिए न्यायालय में अर्जी दी जा सकती है। बता दें कि तीनों आरोपितों को अलग-अलग जेलों में रखा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि एसआइटी की जांच अभी जारी है।

To Top