National News

जरूरी सूचना, निशुल्क आधार अपडेट करने की तिथि को 14 मार्च तक बढ़ाया गया

उत्तराखंड: घर-घर जाकर डाकिए बनाएंगे पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड

Aadhaar Card Update News: आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से निशुल्क आधार अपडेट करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब आप 14 मार्च, 2024 तक फ्री में अपना आधार अपडेट करा सकते हैं। पहले इसकी आधार निशुल्क अपडेट कराने की तिथि 15 दिसबंर, 2023 को समाप्त हो रही थी।

यूआईडीएआई की ओर से 11 दिसंबर, 2023 को कहा गया कि जनता द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया दिए जाने के कारण हम निशुल्क आधार अपडेट करने की तिथि को 15 दिसंबर, 2023 से आगे बढ़ाकर 14 मार्च, 2024 कर रहे हैं। इसके बाद कोई भी व्यक्ति आसानी से मायआधार पोर्टल पर जाकर आसानी से अपना आधार अपडेट करा सकता है। 

बता दें, अगर आप केवल ऑनलाइन आधार अपडेट करना ही निशुल्क है। अगर आप आधार सेंटर पर जाकर अपने आधार में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव करते हैं तो आपको 25 रुपये का शुल्क देना होगा। 

हर 10 वर्ष में आधार अपडेट कराना अनिवार्य 

अगर आपका आधार 10 वर्ष पूर्व बना है और तब से लेकर अब तक उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है तो अपने आधार को अपडेट कराना अनिवार्य है। इसके जरिए सरकार की ओर से आधार से जुड़े फ्रॉड को रोकना है। 

Aadhaar को अपडेट कैसे करें 

इसके लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

इसके बाद आधार नंबर जाकर लॉग इन करें। 

अब ‘नाम/लिंग/जन्मतिथि और पता अपडेट’ पर क्लिक करें। 

इसके बाद अपडेट आधार ऑनलाइन पर क्लिक करें। 

अब एड्रेस पर क्लिक करें और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें। 

अब आपको नया पता दर्ज करना है। इसके बाद एड्रेस से जुड़ा दस्तावेज लगाए। 

इसके बाद सर्विस रिक्वेस्ट नंबर आ जाएगा, जिसका इस्तेमाल करके आप आवेदन को ट्रेक कर सकते हैं।

 

To Top