National News

कोरोना की दूसरी लहर, दिल्ली सरकार ने की नाइट कर्फ्यू की घोषणा


दिल्ली: देश की राजधानी से अबतक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली सरकार ने रात्रि कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। लिहाजा यह अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोई कड़ा एक्शन लिया जाएगा। अब इस बात पर मुहर लग गई है। एएनआई के द्वारा कुछ देर पहले इस खबर की पुष्टि की गई है। एएनआई ने दिल्ली सरकार का आधिकारिक बयान साझा किया है। जिसमें साफ लिखा है कि अब से 30 अप्रैल तक दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू रहेगा। जो कि रात में दस बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए प्रभावी रहेगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण फैलने के बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्यों की सरकारों ने भी कई इलाकों में रात्रि कर्फ्यू लगा रखा है। देखने वाली बात यह होगी कि इतनी तेज़ी से फैल रहा कोविड-19 संक्रमण कितना हद तक रुक सकेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:शासन का बड़ा फैसला, 24 IAS और 4 PCS अधिकारियों के किए तबादले

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले बढ़ा रहे हैं चिंता,उत्तराखंड में फिर सामने आए रिकॉर्ड केस

यह भी पढ़ें: सतपाल महाराज ने जनता के सामने रखा विकास प्लान, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे निर्माण

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जंगलों की आग बनी यात्रियों की परेशानी का कारण, कैंसल हुई दिल्ली की फ्लाइट

यह भी पढ़ें: नैनीताल घूमने आ रहे दोस्तों की खुशियां मातम में बदली, रास्ते में एक युवक की मौत

यह भी पढ़ें: अरे गज़ब, मां बेटी को ढेरों शुभकामनाएं, एक साथ दोनों की लगी सरकारी नौकरी

To Top