National News

गुजरात में कांग्रेस विधायक कोरोनावायरस से संक्रमित,सुबह मुख्यमंत्री से मिले थे

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10 हजार पार कर गया है, जबकि 353 मौत हुई हैं। खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। कोरोना वायरस से एक जुड़ी एक खबर गुजरात से सामने आ रही है। कांग्रेस विधायक सुबह मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे और शाम को वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विधायक का नाम इमरान खेड़ावाला हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार सुबह राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से उन्होंने मुलाकात की थी। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और दो विधायकों से बैठक के कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस के एक विधायको को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुए थे, जहां कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे। राज्य के हेल्थ सचिव ने डेली मीडिया ब्रीफिंग के दौरान उसी कुर्सी का इस्तेमाल किया, जिस पर इमरान खेड़ावाला बैठे थे। इस खबर के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की सांसे फूल गई हैं।

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अहमदाबाद के कई इलाके को कलस्टर क्वारन्टाइन किया गया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने खेड़ावाला के साथ-साथ दरियापुर के विधायक ग्यासुद्दीन शेख और दाणीलीमडा के विधायक शैलेष परमार के साथ बैठक कर अहमदाबाद के वर्तमान परिस्थिति को लेकर विचार-विमर्श किया था। इन तीनों इलाकों में कोरोना पॉजिटिव के अधिकांश मरीज हैं। पिछले महीने वे कांग्रेस के अन्य विधायकों के साथ जयपुर भी गए थे। ह

To Top