देहरादूनः विवादों में घिरी पतंजलि की कोरोनिल दवा पर से प्रतिबंध हट गया है। योग गुरु रामदेव ने बुधवार को पतंजलि में मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोरोनिल को बेचने पर अब आयुष मंत्रालय ने प्रतिबंध हटा दिया है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पतंजलि दवा बेच सकती है, लेकिन कोविड- 19 को ठीक करने के नाम से दवा नहीं बेची जा सकेगी। उन्होंने कहा कि दवा को इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर बेचने की अनुमति मिली है। इसलिए दवा आज से ही देशभर में बेची जा सकेगी।
बता दें कि पतंजलि ने कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को एक किट के रूप में 23 जून को लॉन्च किया था। इसे कोरोना के मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल के बाद लॉन्च करने का दावा किया गया था। लेकिन बाद में इस पर आयुष विभाग के आयुर्वेद ड्रग्स लाइसेंस अथॉरिटी की ओर से पतंजलि को नोटिस भेजा गया था।नोटिस में पतंजलि अपने दावे से पलट गई। पतंजलि ने जवाब में कहा कि कोरोना की कोई दवा नहीं बनाई और न ही कभी कोरोना की बताकर प्रचार-प्रसार किया गया।
- उत्तराखंड में ड्यूटी से हटाए गए रोडवेज के 200 चालक,परिचालक
- चीन को हराने के लिए उत्तराखंड तैयार,चीनी नागरिकों की होटलों में Entry Ban
- कोरोना के डर से रोडवेज कर्मचारी बोले-नौकरी से निकाल दो लेकिन ड्यूटी नहीं करेंगे
- चारधाम यात्रा के लिए E-Pass बनाना जरूरी,आसान है तरीका,ऐसे करें Apply
- जिस पल का था इंतजार वो आ ही गया,नैनीताल में आज से खुलेंगे धार्मिक स्थल
- कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उत्तराखंड में घूम सकते हैं पर्यटक
- उत्तराखंडवासी हो जाओ तैयार,टिहरी और श्रीनगर के लिए जल्द शुरू होगी हेली सेवा
- नैनीताल जिले में ये क्या हुआ, फ्री में शराब नहीं देने पर शराब कारोबारी पर तमंचा ताना
- पूरे देश में चलेगा एक राशन कार्ड, पीएम ने संबोधन में साझा किया प्लान
- उत्तराखंडः पेड़ से लटका मिला युवक का शव,कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था
- हाईकोर्ट ने कोरोना की दवा कोरोनिल मामले में जारी किया नोटिस
बाबा रामदेव का कहना है कि कोरोनिल और श्वासारी वटी से मरीज ठीक हो रहे हैं। पतंजलि इसे घर-घर तक पहुंचाएगा। इसके लिए ऑर्डर मी ऐप का ट्रायल चल रहा है, जिसे जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा। कोरोना पीड़ित मरीज श्वासारी और कोरोनिल खाकर इम्यूनिटी बढ़ा सकेंगे। इधर, पतंजलि ने आयुष मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद कोरोना किट की जगह इसका नाम बदलकर श्वासारि कोरोनिल किट रखा है। बाजार में यह दवाइयां सभी प्रमुख स्टोरों पर उपलब्ध करा दी गई हैं। किट की कीमत 535 रुपये रखी गई है।