Jobs

10वीं पास के लिए शानदार मौका, उत्तर रेलवे ने निकाली हैं तीन हज़ार से अधिक पदों पर भर्तियां

10वीं पास के लिए शानदार मौका, उत्तर रेलवे ने निकाली हैं तीन हज़ार से अधिक पदों पर भर्तियां

नई दिल्ली: रेलवे में नौकरी के दरवाजे भी अब खुल गए हैं। उत्तर रेलवे के विभिन्न विभागों में अपरेंटिस के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने करीब 3093 रिक्त पदों को भरने के लिए 20 सितंबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है।

बता दें कि उत्तर रेलवे की ओर से अपरेंटिस भर्ती के 10वीं पास युवा बेरोजगारों को भी मौका दिया जा रहा है। 14 सितंबर को ही जारी हो चुकी विज्ञप्ति के अनुसार भर्ती अभियान उत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों/ इकाइयों/ कार्यशालाओं में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अपरेंटिस के हजारों पदों पर भर्ती की जा रही है।

बता दें कि भर्ती के लिए 10वीं या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) और संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा धारक उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ध्यान रहे कि अभ्यर्थियों की उम्र आवेदन के समय 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष तय की गई है।

अपरेंटिस के पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को प्रशिक्षु के रूप में नियुक्त किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें एक निश्चित अवधि के लिए ट्रेनिंग करनी होगी। इन सभी जानकारियों के लिए आवेदनकर्ता पहले विज्ञप्ति को ध्यान से पढ़ सकते हैं। साथ ही किसी भी तरह की नई अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह भी युवाओं दी जाती है।

महत्वपूर्ण जानकारी

रिक्त पदों की संख्या – 3093 पद

पद का नाम – अपरेंटिस

चयन प्रक्रिया – मेरिट बेस्ड (rrcnr.org पर विस्तृत अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार विवरण की जांच कर सकेंगे)

भर्ती की अधिसूचना यहां से डाउनलोड करें

आधिकारिक वेबसाइट

 

To Top