Nainital-Haldwani News

SDM ने सेंचुरी पेपर मिल को जारी किया नोटिस, लोगों ने की थी प्रदूषण को लेकर शिकायत

हल्द्वानी: लालकुआं स्थित सेंचुरी पेपर मिल को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है और तीन दिन में जवाब मांगा है। उप जिलाधिकारी मनीष कुमार से पिछले दिनों स्थानीय लोगों द्वारा प्रदूषण की शिकायत की गई थी। इसके बाद सेंचुरी पेपर मिल द्वारा छोड़े जा रहे प्रदूषित पानी की जांच को आए उप जिला अधिकारी ने सेंचुरी को नोटिस जारी किया है। कई मुद्दों पर जवाब मांगा है। उप जिलाधिकारी कार्यालय ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेंचुरी पल्प एंड पेपर में लालकुआं को नोटिस जारी किया है। नियमों के अनुरूप 3 लाइन ग्रीन बेल्ट विकसित न किए जाने अनुमन्य डिस्चार्ज पॉइंट के अतिरिक्त अवैधानिक रूप से किए जा रहे डिस्चार्ज तथा कूड़े के ढेर और डंपिंग जोन की ऊंचाई बाउंड्री वॉल से ऊंची होने तथा कूड़े के प्रतिबंधित पॉलीथिन के ढेर सहित फैक्ट्री से ब्लैक लीकर का डिस्चार्ज किए जाने संबंधित सवालों के जवाब मांगे हैं। इसके साथ ही पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी को मामले में जांच करते हुए कार्रवाई करने को अवगत कराने के लिए कहा गया है।

To Top