Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में पुलिस से बचने के लिए स्मैक की होम डिलीवरी कर रहे नशे के सौदागर

हल्द्वानी: प्रदेश में युवाओं में लगातार नशे की प्रवृति बढ़ रही है। क्षेत्र में युवा पीढ़ी द्वारा नशे के आदि हो जाने के बाद से क्षेत्र में चोरी, लूटपाट, मारपीट जैसी घटना लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं अब क्षेत्र में चंद रुपयों के कारण युवाओं लूट करते नजर रहे है। जिसके चलते क्षेत्र में पिछले दो वर्षों के आंकड़े देखे जाए तो क्षेत्र में हुई चोरी, लूटपाट सहित वारदातों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के आरोपी थे।

वहीं इस सौदेबाजों ने पुलिस से बचने के लिए नया पैत्रा अपनाया है। पुलिस से बचने के लिए नशे के सौदागर ऑन डिमांड घर-घर सप्लाई कर रहे हैं। इस बात का खुलासा हाल ही में हुआ है। स्मैक के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जांच में अधिकारियों ने जब पूछताछ की तो अधिकांश केस में यह सामने आया कि ऑन डिमांड उपभोगकर्ताओं को घर-घर जाकर स्मैक की डिलीवरी करते हैं।

यह भी पढे: उत्तराखंड में लोगों के साथ धोखा,आयुष्मान भारत के तहत बना गोल्डन कार्ड निकला फर्जी

यह भी पढे: युवा तैयार रहें,केंद्र और राज्य विभागों में हो रही बंपर भर्तियां, जानें पूरी जानकारी

स्मैक के सौदागरों ने इस तरह अपना मकड़जाल बिछाया है कि अब महिलाएं भी खरीद-फरोख्त में शामिल हो गई हैं। खुद नशा करने के साथ ही वे तस्करी के मामलों में भी शामिल हैं। पुलिस के नशा मुक्ति अभियान के दौरान यह जानकारी सामने आई है। अभियान के दौरान पुलिस कई महिलाओं को गिरफ्तार कर चुकी है।

नशे की चपेट से युवाओं को बाहर लाने के लिए एसएसपी ने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसकी रोकथाम के लिए जन जागरुकता और जन सहभागिता पर जोर दिया है। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की है। जागरुकता अभियान के दौरान पुलिस नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जारी किए गए मोबाइल और व्ह्टसएप नंबर पर सूचना देने की अपील करेगी।

यह भी पढे: उत्तराखंड के आमा-बूबू के लिए बड़ी खबर,राज्य सरकार उठाने वाली है आपकी जिम्मेदारी

यह भी पढे: FIR की चंद्रमुखी चौटाला पहुंची हरिद्वार,गंगा में डुबकी लगाकर लिया मां का आशीर्वाद

To Top