Nainital-Haldwani News

सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 1 फरवरी से पूरे दिन OPD, जांच और ऑपरेशन सेवा भी होगी शुरू


Various department's OPDs in haldwani STH will open from friday

हल्द्वानी: कुमाऊं का सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सुशीला तिवारी एक बार फिर लोगों को अपनी सेवा पहले की तरह देने लगेगा। सुशीला तिवारी अस्पताल में 1 फरवरी से पूरे दिन ओपीडी शुरू होगी। कोरोना वायरस के चलते अभी ओपीडी का समय 9 बजे से 11:30 बजे तक है। जानकारी के मुताबिक 1 फरवरी से ऑपरेशन से जांच तक पूरा काम पहले की तरह होगा और 1:00 बजे तक पर्चे भी बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था पर लटकी तलवार, कर्मचारियों ने कहा इंसाफ नहीं तो काम नहीं

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: ICC ने मोहम्मद नावेद और शाईमन अनवर बट पर लगाया लाइफ बैन, दोनों ने किया था मैच फिक्स

यह भी पढ़ें: सल्ट पहुंचकर सीएम ने अपने साथी को दी श्रद्धांजलि, सपना पूरा करने का किया जनता से वादा

यह भी पढ़ें: देहरादून में सनसनीखेज वारदात,बेटे और बहु ने मां को उतारा मौत के घाट,बचने के लिए रची कहानी

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सुशीला तिवारी हॉस्पिटल को स्पेशल कोविड सेंटर बनाया गया था। यहां पर कुमाऊं के कोविड मरीजों को भर्ती किया गया था। अब कोरोना वायरस के मामले कम होने लगे तो ओपीडी कुछ घंटे के लिए खोलने का फैसला किया। फरवरी से ओपीडी की सेवा शुरू होने के बाद पहाड़ से इलाज के लिए हल्द्वानी आने वाले लोगों के लिए राहत होगी। कोरोना वायरस के चलते उन्हें निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए जाना पड़ता रहा था जो काफी खर्चीला था।

यह भी पढ़ें: वाह रे प्यार,बिल्ली के लिए बेंगलुरु से नैनीताल पहुंचा कपल,खर्च हुए ढाई लाख रुपए

यह भी पढ़ें: नैनीताल: ग्रामीणों की परेशानी डीएम ने हल कर दी,राशन कार्ड के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं

बता दें कि शुक्रवार को कोरोना काल में बेहतर इलाज देने के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया है। हॉस्पिटल में हजारों लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी और इसका श्रैय डॉक्टर्स को जाता है, जिन्होंने किसी की परवाह ना करते हुए कोविड मरीजों का इलाज किया। अस्पताल के प्रतिनिधि के तौर पर डॉक्टर मकरंद और हिमांशु ने यह पुरस्कार हासिल किया।

To Top