Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड में टेक-ऑफ से पहले यात्री ने फ्लाइट के इमरजेंसी डोर का लीवर खींचा, मचा हड़कंप

Pantnagar Airport: पंतनगर एयरपोर्ट पर तब हड़कंप मच गया जब पंतनगर से वाराणसी जाने को एलायंस एयर कंपनी का विमान रनवे पर उड़ान भरने के लिए तैयार हुआ, लेकिन उसी समय एक यात्री ने इमरजेंसी गेट का लीवर खींच दिया। जिससे गेट खुल गया। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। ( Pantnagar Airport )

इमरजेंसी डोर का लीवर खींच दिया

बता दें कि मंगलवार को एलायंस एयर का 72 सीटर विमान अपने निर्धारित समय सुबह 10:40 पर वाराणसी के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार था। क्रू मेंबर्स भी विमान के अंदर आ गए और फ्लाइट रनवे पर चलने के लिए तैयार थी। तभी एक यात्री आकाश केसरी निवासी वाराणसी जो इमरजेंसी डोर के पास वाली सीट पर बैठा था, उसने इमरजेंसी डोर का लीवर खींच दिया। जिससे विमान का इमरजेंसी डोर खुल गया। यह देखते ही विमान में बैठे लोग घबरा गए। एयर होस्टेस ने इसकी सूचना विमान में मौजूद उच्च अधिकारी को दी। ( Passenger pulled Lever of flight emergency door just before take off )

Join-WhatsApp-Group

15 मिनट देरी से फ्लाइट ने उड़ान भरी

सूचना पर एयरपोर्ट अथॉरिटी को बुलाकर यात्री को एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की और उसे हिदायत देकर छोड़ दिया। करीब 15 मिनट देरी से फ्लाइट ने वाराणसी के लिए उड़ान भरी।

To Top