National News

कोरोना के दौर में TV बनेगा स्कूली बच्चों का टीचर, इन चैनलों को कर लें नोट

कोरोना के दौर में TV बनेगा स्कूली बच्चों का टीचर, इन चैनलों को कर लें नोट

हल्द्वानी: कोरोना काल में परिवहन व्यवस्था से लेकर व्यापार, पढ़ाई आदि व्यवस्था चरमरा गई है। पिछले साल भी ज्यादातर वक्त ऑनलाइन पढ़ाई कर ही निकाला गया। इस बार भी वही सीन दोबारा देखने को मिल रहे हैं। लिहाजा ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूल के बच्चों को ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं बजाय उनके जो प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं।

संसाधनों और अभिभावकों में ऑनलाइन तौर पर ज्यादा सक्रियता ना होना कहीं ना कहीं बच्चों की पढ़ाई के आड़े आ रहा है। ऐसे में पीएम ई विद्या चैनल इन सरकारी घरों के बच्चों के लिए शानदार मौका लाया है। पढ़ाई को लेकर आप अब चिंताएं छोड़ दीजिए क्योंकि आपका TV ही बच्चों का टीचर बनने वाला है।

Join-WhatsApp-Group

जी हां, पीएम ई-विद्या चैनल के जरिए पहली से पांचवी और छठी से आठवीं तक की पढ़ाई की जा सकेगी। यह सेवा डीटीएच, एयरटेल, टाटा स्काई, डेन नेटवर्क पर उपलब्ध रहेगी। यह सभी चैनल एससीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। इसी संबंध में पूरा प्लान भी जारी कर दिया गया है। आप नीचे देख सकते हैं कि कौनसे चैनल पर किस कक्षा के बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: स्टाफ नर्स भर्ती हुई स्थगित, सीएम ने कहा हर जिले में हो परीक्षा का आयोजन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ा रिकवरी रेट, 8 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को हराया

चैनलों पर डालें नज़र

क्लास 1 :- स्वयंप्रभा चैनल नंबर 23, डीटीएच पर चैनल नंबर 23, डिश टीवी पर चैनल नंबर 2022

क्लास 2 :- स्वयंप्रभा चैनल नंबर 24, डीटीएच पर चैनल नंबर 24, डिश टीवी पर नंबर नंबर 2023

क्लास 3 :- स्वयंप्रभा चैनल 25, डीटीएच चैनल 25, डिश टीवी चैनल 2024

क्लास 4 :- स्वयंप्रभा चैनल 26, डीटीएच चैनल 26, डिश टीवी चैनल 2025

क्लास 5 :- स्वयंप्रभा चैनल 27, डीटीएच चैनल 27, डिश टीवी चैनल 436, टाटा स्काई चैनल 756, एयरटेल टीवी चैनल 436, डेन नेटवर्क चैनल 525, वीडियोकॉन चैनल 475

क्लास 6 :- स्वयंप्रभा चैनल नंबर 28, डीटीएच पर चैनल नंबर 28, डिश टीवी पर चैनल नंबर 2027, टाटा स्काई चैनल 756, एयरटेल टीवी चैनल 437, डेन नेटवर्क चैनल 517

क्लास 7 :- स्वयंप्रभा चैनल नंबर 29, डीटीएच पर चैनल नंबर 29, डिश टीवी पर नंबर नंबर 2028

क्लास 8 :- स्वयंप्रभा चैनल 30, डीटीएच चैनल 30, डिश टीवी चैनल 2029

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: ऊँचापुल रामलीला मैदान में शनिवार को नहीं होगा वैक्सीनेशन

यह भी पढ़ें: नैनीताल:बाहर से आने वालों को 7 दिन के लिए होना पड़ेगा क्वारंटाइन,CDO ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शिक्षा विभाग को मिली स्कूलों की शिकायत, अब होगी जांच

यह भी पढ़ें: जय हो बाबा बदरी-केदार, ऑनलाइन पूजा के लिए खुल गए हैं द्वार, यहां करें रजिस्ट्रेशन

To Top