Uttarakhand News

आईपीएल से पहले उत्तराखंड पुलिस के जवान की खुली किस्मत, एक करोड़ रुपए जीते

Uttarakhand News: फेंटेसी लीग में टीम बनाकर उत्तराखंड पुलिस के जवान ने एक करोड़ रुपए जीते हैं। आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले पुलिस के जवान की किस्मत चमकी है। किच्छा के पुलभट्टा थाने में तैनात जवान ने ड्रीम 11 में टीम बनाई थी और वह 1 करोड़ रुपये के विजेता बने हैं। बुधवार को बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टी-20 का मैच हुआ जिसमें प्रवीण कुमार ने टीम बनाई थी। मैच खत्म होने के बाद उनकी टीम को प्रथम स्थान मिला। टैक्स कटने के बाद 70 लाख रुपये की धनराशि उनके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

मैच पर डालते हैं एक नजर  

बांग्लादेश ने बुधवार को दूसरे T20 मैच में आयरलैंड को 77 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बारिश के कारण बाधित मैच को 17 ओवर का कर दिया गया था। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवरों में 202 रनों रन बनाए। 

उत्तराखंड में कई लोग बने करोड़पति

उत्तराखंड में कई लोग फेंटेसी लीग में टीम बनाकर करोड़पति बन चुके हैं। पिछले कुछ वक्त में ये संख्या काफी बढ़ गई है। फेंटेसी लीग का क्रेज भारत में साल 2019 के बाद से शुरू हुआ है। वहीं आईपीएल के दौरान सबसे ज्यादा फेंटेसी लीग सुर्खियों में रहती हैं। यहां तक सोशल मीडिया पर टीम कैसे बनाए, इसको लेकर भी कई लोग ज्ञान दे रहे हैं। हालांकि इसमें आर्थिक जोखिम भी रहता है।

To Top