Nainital-Haldwani News

अब फिर बिगड़ेगा मौसम, नैनीताल समेत चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

नैनीताल: मानसून जाते जाते भी प्रदेश भर पर भारी पड़ रहा है। बीते कुछ दिनों से शांत रहने के बाद अब फिर से बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने आज कुमाऊं मंडल के नैनीताल और चम्पावत जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि मैदानी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। हालांकि 24 सितंबर के बाद प्रदेश में बारिश का मौसम थम जाएगा।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को बारिश ने प्रदेश के कई इलाकों में नुकसान पहुंचाया था। इधर कुमाऊं मंडल के कई जिलों में अलर्ट सही साबित हुआ था। अब फिर अच्छी वर्षा की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को नैनीताल, चम्पावत जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के पूरे पूरे आसार हैं।

नैनीताल और चंपावत के अलावा बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार दोनों जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है। इसी के चलते प्रशासन ने येलो अलर्ट भी जारी किया है और साथ ही अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।

To Top