National News

राजस्थान भाजपा को झटका, पूर्व मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ का निधन

नई दिल्ली: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है। मेवाड़ के दिग्गज नेताओं में शुमार पूर्व मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ इस दुनिया में नहीं रहे। उनका सोमवार सुबह निधन हो गया। 83 वर्षीय धाकड़ चार बार विधायक और दो बार राज्य सरकार में मंत्री रहे थे। वह कोरोना तथा अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। हालाांकि रविवार रात ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी और सोमवार सुबह चार बजे उन्होंने चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। धाकड़ के निधन से भाजपा में शोक की लहर छा गई है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे चुन्नीलाल धाकड़ अंतिम समय तक क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय रहे। इस बीच वह इंदिरा गांधी नहर परियोजना एवं खादी ग्रामोद्योग के राज्यमंत्री रहे। दशकों तक राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी रहे धाकड़ बेगूं विधानसभा से चार बार निर्वाचित हुए। हालांकि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने उनके बजाए टिकट सुरेश धाकड़ को दिया गया। धाकड़ सरलता, सादगी और ईमानदारी के लिए पहचाने जाते थे। वो हर मोर्चे पर किसानों के साथ थे।

पिछले महीने धाकड़ एकोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। उनका उपचार चित्तौड़गढ़ के एमपी बिड़ला अस्पताल में जारी था। कोरोना के अलावा वह अन्य बीमारियों की चपेट में भी आ गए सुधार के बाद उन्हें रविवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी लेकिन अगले ही दिन उनका निधन हो गया। धाकड़ के निधन की सूचना मिलते ही चित्तौड़गढ़ जिले समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गई। धाकड़ अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने धाकड़ के निधन पर गहरा दुख जताया है।

To Top