Nainital-Haldwani News

रामनगर का मामला, मधुमक्खी के छत्ते को तोड़ने के चलते युवक ने गंवाई जान

हल्द्वानी: मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ने के चलते एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मामला जिले के एक छोटे से गांव का है। यहां पर कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक ग्राम निवासी युवक ने मधुमक्खियों के छत्ते को तोड़ने के लिए प्लान बनाया। यह प्लान युवक पर ही भारी पड़ गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नैनीताल जिले के गांव पटरानी मालधनचौड़ का रहने वाला 17 वर्षीय नरेश पुत्र भवानी राम गांव के दोस्तों के साथ जंगल गया था। इतन में उसे मधुमक्खियों का एक छत्ता दिखाई दिया। जो कि एक पेड़ के ऊपर बना हुआ था। युवक के मन में छत्ता तोड़ने का आइडिया आया।

यह भी पढें: खेती से कैप्टन महेंद्र सिंह ने बदली पसमा गांव की तस्वीर, लॉकडाउन में किया शानदार काम

यह भी पढें: प्राइवेट अस्पतालों में एक मार्च से लगेगा कोरोना का टीका, केवल 250 रुपए की होगी एक डोज

पहले तो युवक के दोस्तों ने मधुमक्खियों को उड़ाने के लिए पेड़ के नीचे आग लगा दी। इस दौरान युवक पेड़ पर चढ़ गया। मधुमक्खियों ने अपने घर पर हमला होते देख तुरंत नरेश व उसके साथियों पर आक्रमण कर दिया।

इसी आक्रमण के चलते नरेश पेड़ से नीचे गिर गया और दोस्तों द्वारा लगाई आग की चपेट में आ गया। बुरी तरह ज़ख्मी और आग से झुलसे युवक को किसी तरह से संयुक्त अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हॉस्पिटल ले जाने में काफी देर हो गई थी।

कोतवाली के एसआई हरेंद्र नेगी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल लाने पर डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारण पता लग सकेंगे।

यह भी पढें: ऑनलाइन ठगों पर भारी पड़ेगी जनता, नैनीताल पुलिस ने दी यह छह टिप्स

यह भी पढें: हल्द्वानी व्यापारी को लूटने वाले निकले यूपी के बदमाश,पुलिस खुलासे में सामने आया सच

यह भी पढें: भारत सरकार ने किया नैनीताल जिले को सम्मानित,किसानों के लिए काम करने पर मिला ये अवार्ड

यह भी पढें: उत्तराखंड फायर ब्रिगेड में महिलाओं की भी होगी एंट्री,शासन की ओर से अधिसूचना जारी

To Top