National News

केजरीवाल को कोर्ट ने 6 दिन की ED रिमांड पर भेजा, क्या जेल से चलेगी दिल्ली सरकार?

Kejriwal 6 Days ED Remand: Justice Kaveri Baveja’s Order: ED Kejriwal Arrest:

दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉन्डरिंग के कई गंभीर आरोपों से घिरे अरविन्द केजरीवाल को पुलिस ने 21 मार्च की रात दिल्ली मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया था। ED ने 22 मार्च को दोपहर 2 बजे केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। 3 घंटे चली सुनवाई में ED ने अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ कई सबूत, CBI स्पेशल जज कावेरी बवेजा के सामने पेश किए। कोर्ट में चली सुनवाई में ED ने केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले का ‘Kingpin’ यानी सरगनाह बताया। ED के अनुसार केजरीवाल ने केo कविता और साउथ कार्टेल से 100 करोड़ की रिश्वत विजय नायर के जरिए अपने तक पहुंचाई। ED का कहना है कि 100 करोड़ के काले धन को केजरीवाल ने 2022 के गोवा के चुनावों में खर्च किया।

Join-WhatsApp-Group

केजरीवाल की तरफ से केस लड़ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी, विक्रम चौधरी और रमेश गुप्ता ने ED के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। केजरीवाल के खिलाफ ED ने सबूत पेश करने के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी पेश किया। यह इलेक्ट्रॉनिक सबूत था अरविन्द केजरीवाल की रिकॉर्ड हुई फ़ोन कॉल। इस फ़ोन कॉल में अरविन्द केजरीवाल समीर महेन्द्रू से कहते हैं कि “विजय नायर मेरे विश्वसनीय हैं उनपर आप भी विश्वास करें” यह कॉल इंग्लिश में रेकॉर्ड किया गया था। ED ने कोर्ट में दलील देते हुए बताया कि अरविन्द केजरीवाल ने कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिटा दिए हैं। फिर भी दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शराब घोटाले की सजा भुगत रहे मनीष सिसोदिया के सचिव ने ED को बताया कि शराब नीति बनने से पहले अरविन्द केजरीवाल के घर पर शराब थोक विक्रेताओं को 12.3% का कमीशन देने का निर्णय उन्हीं के सामने लिया गया था।

2022 गोवा चुनावों में 40 करोड़ रूपए का इस्तेमाल करने का आरोप भी ED ने केजरीवाल पर लगाया और कोर्ट की सुनवाई में केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड का निवेदन किया। ED ने कोर्ट में केजरीवाल के घर से बरामद हुए एक और अहम् सबूत को रखा। यह सबूत था एक 150 पन्नों की फाइल। इस फाइल में ED के उन जॉइंट डायरेक्टर और स्पेशल डायरेक्टर रैंक के अधिकारियों के परिवार की और उनकी निजी जानकारी थी जो केजरीवाल के केस की तहकीकात कर रहे थे।

यह सबूत ED की टीम को केजरीवाल के घर से तब मिला जब वह उन्हें गिरफ्तार करने के लिए 21 मार्च को उनके घर पहुंची। राउज एवेन्यू कोर्ट में घंटों चली कार्यवाही और दोनों पक्षों को सुनने के बाद जज कावेरी बवेजा ने ED द्वारा 10 दिन की रिमांड मांगे जाने पर केवल 6 दिन की रिमांड के आदेश दे दिए हैं। आदेश जारी होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा है कि वो इस्तीफा नहीं देंगे बल्कि जेल से ही सरकार चलाएंगे।

To Top