Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: पहाड़ जाने वालों के लिए वीकेंड ट्रैफिक प्लान जारी, ध्यान दें वरना हो सकती है परेशानी


Haldwani news: Traffic Route divert: Shuttle service: उत्तराखंड में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही अब वीकेंड में पर्यटकों की भीड़ पहाड़ों पर भी पहुंचने लगी है। ऐसे में शनिवार 8 जून और रविवार 9 जून को पुलिस ने हल्द्वानी शहर में दो दिन के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। जिससे पहाड़ को यात्रा करने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। ( Route diversion plan for Weekend in Haldwani )

वीकेंड यातायात प्लान रहेगा कुछ ऐसा

नैनीताल पुलिस द्वारा हल्द्वानी शहर व जनपद नैनीताल के लिए डायवर्जन प्लान अपडेट किया गया। इस प्लान के अनुसार समस्त पर्यटकों, आमजनमानस एवं वाहन चालक जो शहर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम और अल्मोड़ा इत्यादि स्थानों को जा रहे है, उनको निम्न नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं वीकेंड पर कैंचीधाम दर्शन के लिए हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से नॉन स्टॉप शटल बस सेवा संचालित की जा रही है। ( Shuttle service will run from haldwani to kainchi dham )

Join-WhatsApp-Group
  • बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
  • रामपुर रोड से आने वाले वाहन जिनको नैनीताल जाना है, पंचायतघर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मन्दिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से बाया कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे। वहीं भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
  • कालाढुंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल / लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
  • समस्त पर्यटकों और आम जनमानस एंव वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के वीकेंड रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर यात्रा करने का कष्ट करें। वहीं हल्द्वानी से कैचीधाम जाने वाले श्रृद्धालु/पर्यटकों से अनुरोध है कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से ”नॉन स्टॉप शटल बस सेवा” का भी लाभ उठाकर सीधे कैंचीधाम दर्शन करने हेतु पहुँच सकते हैं।

यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

वीकेंड के दौरान शनिवार और रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश प्रात: 10.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। यातायात का दवाब अधिक रहने पर आवश्यकतानुसार समय बढ़ाया जा सकता है।

To Top