Uttarakhand News

भारी बारिश के अलर्ट के बीच सात जिलों के सभी स्कूलों में छुट्टी

हल्द्वानी: प्रदेश भर में मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश भी गुरुवार रात से निरंतर हो रही है। पहाड़ क्या, मैदान क्या, हर जगह रुक-रुक कर बारिश हो रही है। उत्तराखंड के कुल सात जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। कुमाऊं के केवल एक जिले को छोड़कर सभी जिलों के स्कूल बंद हैं।

बता दें कि नैनीताल जिले में बीती शाम को आदेश जारी हो गए थे। जिनके तहत सभी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया था। स्कूल खुलने की स्थिति में कार्रवाई किए जाने की बात भी आदेशों में कही गई थी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान जिले में सही साबित भी हुआ है। हल्द्वानी में गुरुवार रात से बारिश है। शुक्रवार सुबह से काले बादल लदे हुए हैं.

गौरतलब है कि कुमाऊं मंडल में बारिश की सबसे ज्यादा संभावना है। ऐसे में मंडल के अधिकतर जिले सतर्क हो गए हैं। केवल ऊधमसिंह नगर को छोड़कर सभी पांच जिलों और गढ़वाल मंडल के पौड़ी और उत्तरकाशी जिले में आज स्कूल बंद रहेंगे। बता दें कि जिलों में प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों को सतर्क कर दिया गया है। सभी अधिकारी अलर्ट पर हैं।

To Top
Ad