Sports News

उत्तराखंड की बेटी को बधाई, स्नेह राणा को BCCI ने बनाया इंडिया-A टीम का कप्तान

देहरादून: भारतीय महिला चयन समिति ने भारत ए, भारत बी, भारत सी और भारत डी टीमों को लेकर चैलेंजर ट्रॉफी के लिए सीनियर महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की। बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि टूर्नामेंट के मैच डॉ गोकाराजू लैला गंगा राजू एसीए क्रिकेट कॉम्प्लेक्स-डीवीआर ग्राउंड, विजयवाड़ा में 4 दिसंबर से 9 दिसंबर तक खेले जाएंगे।

इंडिया ए टीम की कप्तान स्नेह राणा उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं। लंबे वक्त बाद स्नेह ने जून में भारतीय टीम में वापसी की थी। इंग्लैंड दौरे में उन्होंने इतिहास रचा था। ब्रिस्टल टेस्ट में स्नेह ने दूसरी पारी में नाबाद 80 रन बनाए और टीम की हार टाल दी थी। इस मुकाबले में उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद पूरा देश उन्हें जानने लग गया। स्नेह राणा घरेलू क्रिकेट में कप्तानी कर चुकी हैं। देवभूमि के क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि स्नेह अपना खेल और निखारेंगी। अगर उन्हें कामयाबी मिलती है तो वह भारतीय टीम का कप्तान बनने की ओर भी दावेदारी पेश करेंगी।

इंडिया ए: स्नेह राणा (कप्तान), शिवली शिंदे (वीसी) (विकेटकीपर), लक्ष्मी यादव (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, झांसी लक्ष्मी, यास्तिका भाटिया, सुश्री दिव्यदर्शनी, महक केसर, अनुषा, एस.एस. कलाल, गंगा.डब्ल्यू, डी.डी. कसात, रेणुका सिंह, सिमरन दिल बहादुर और एमडी सोनावने।

इंडिया बी : तानिया भाटिया (कप्तान) (विकेटकीपर), अंजू तोमर (वीसी), रिया चौधरी (विकेटकीपर), पलक पटेल, शुभा सतीश, हरलीन देओल, हमीरा काजी, चंदू वी राम, राशि कनौजिया, जी. तृषा, सौम्या तिवारी, मेघना सिंह, सरला देवी, साइमा ठाकुर और राम्याश्री। 

इंडिया सी: शिखा पांडे (कप्तान), मुस्कान मलिक (वीसी), स्वेता वर्मा (विकेटकीपर), शिप्रा गिरि (डब्ल्यूके), तरन्नुम पठान, आरती देवी, राधा यादव, सी. प्रत्यूषा, अनुष्का शर्मा, काशवी गौतम, प्रियंका गरखेड़े, आरआर साहा, धारा गुर्जर, प्रिया पुनिया और ऐश्वर्या।

भारत डी: पूजा वस्त्राकर (कप्तान), अमनजोत कौर (वीसी), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), के. प्रत्यूषा (विकेटकीपर), एस मेघना, दिव्या। जी, आयुषी सोनी, कनिका आहूजा, कीर्ति जेम्स, राजेश्वरी गायकवाड़, संजुला नाइक, मोनिका पटेल, अश्विनी कुमारी, पूजा राज और सैका इशाक।

To Top