Nainital-Haldwani News

रामनगर के अनुज रावत के बाद सोमांश डंगवाल की IPL में एंट्री, मासूम बच्चे ने दिल जीत लिया

IPL India: IPL Commentary: Somansh Dangwal of Ramnagar Uttarakhand: क्रिकेट प्रेमियों का प्यार और उत्साह भारत में आईपीएल शुरू होने के साथ केवल और केवल बढ़ता हुआ नज़ारा आता है। IPL सभी भारतीय खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का एक सुनहरा अवसर देता है। दो महीने तक चलने वाली यह क्रिकेट प्रतियोगिता कई रिकॉर्ड तोड़ देती है तो कई दिल जीतकर रिश्ता सा जोड़ लेती है। IPL से एक गहरा रिश्ता तो हमारी देवभूमि उत्तराखंड का भी है। यहाँ के कई युवाओं ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से IPL के कई रोमांचक मैचों में अपना महत्वपूर्ण योगदान बल्ले और गेंद से दिया है। उत्तराखंड की इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सोमांश डंगवाल भी IPL में अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में रहने वाले सोमांश डंगवाल की। केवल 9 वर्ष की आयु वाले इस बच्चे ने अपनी आवाज़ और अपने अंदाज़ से अब तक पूरे देश का दिल जीत लिया है। जैसा की आपको पता हैं IPL की शुरुआत में ही अबतक कई रोमांचक मुकाबले हो चुके हैं और इन्हीं मुकाबलों में रामनगर के लिटिल चैम्प सोमांश डंगवाल ने अपनी कमेंटरी से उत्तराखंड के टैलेंट की बस एक झलक मात्र दिखाई है। सोमांश IPL में केवल कमेंटरी ही नहीं कर रहा बल्कि उसके और आईपीएल टीमों के कप्तान, खिलाड़ियों के साथ हुए इंटरव्यू भी पूरे देश में वायरल हो रहे हैं।

सोमांश के पिता भुवन सिंह डंगवाल जो निवर्तमान सभासद हैं और माता कंचन डंगवाल जो गृहणी हैं, दोनों अपने बेटे की उपलब्धि से बहुत खुश हैं। परिवारजनों के साथ-साथ सोमांश को पूरे क्षेत्र का प्यार पहले भी मिलते आया है। अपने प्रियजनों के समर्थन के बाद पूरे देश के दिल में जगह बनाने वाले सोमांश इससे पूर्व बॉलीवुड में शो, फिल्में, धारावाहिक, एल्बम और अनेक विज्ञापन भी कर चुके हैं। साथ ही कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘डांस दीवाने‘ शो में माधुरी दीक्षित के साथ भी नज़र आ चुके हैं। हमारी देवभूमि का नाम अपनी कला और विश्वास के बल पर पूरे देश में सूर्य के प्रताप सामान प्रकाशित कर रहे उत्तराखंड के सभी युवाओं और सोमांश को उनकी उपलब्धि के लिए अनंत शुभकामनाएं।

To Top