Sports News

नैनीताल से है क्रिकेटर आकाश मधवाल का कनेक्शन, भीमताल से भी हासिल की है शिक्षा

हल्द्वानी: आईपीएल 2023 सीजन धमाकेदार अंदाज के साथ खत्म हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। साल 2023 सीजन में कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी लेकिन मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल ( AAKASH MADHWAL IPL) सबसे अलग खिलाड़ी बनकर उभरे… क्या आपको पता है, आकाश मधवाल का परिवार मूल रूप से रामनगर का रहने वाला है। हालांकि आकाश का बचपन रुड़की में ही बीता। आकाश ने भीमताल के अलावा रुड़की के आर्मी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की है।

डेब्यू सीजन में कमाल

आकाश मधवाल (AAKASH MADHWAL UTTARAKHAND) ने अपने डेब्यू सीजन में ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। पहले एलिमिनेटर में लखनऊ के खिलाफ 5 रन देकर 5 विकेट लेकर उन्होंने पूरे क्रिकेट जगत को अपना परिचय दिया। एक पारी में किसी भी भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा गेंदबाजी में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। जबकि आईपीएल के नॉकआउट मुकाबले में 5 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज बनें। आकाश मधवाल (AAKASH MADHWAL CRICKETER) ने आईपीएल 2023 में कुल 13 विकेट अपने नाम किए।

25 साल की उम्र में पकड़ा लेदर की गेंद

2023 सीजन में मुंबई को एक नया सितारा मिल गया लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 29 साल के आकाश ने 25 साल की उम्र तक लेदर की गेंद से गेंदबाजी नहीं की थी। दरअसल, साल 2012 से 2016 तक आकाश ने रुड़की से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक था और यहीं से उन्होंने लेदर की गेंद से गेंदबाजी करना भी शुरू किया।

साल 2019 में उत्तराखंड के लिए डेब्यू

इंजीनियरिंग खत्म होने के बाद आकाश ने कुछ वक्त के लिए नौकरी भी की। साल 2018 में उत्तराखंड को बीसीसीआई ने मान्यता दे दी तो उसके बाद आकाश ने भी बड़े लेवल में क्रिकेट खेलने का सपना बुन लिया। पहले साल तो आकाश को उत्तराखंड क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली लेकिन साल 2019 में उन्हें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की टीम में शामिल किया गया। इसके बाद से आकाश मधवाल उत्तराखंड क्रिकेट टीम के अभिन्न हिस्सा बन गए। शानदार गेंदबाजी का अवार्ड उन्हें मिला और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त किया।

आईपीएल में आकाश की एंट्री

साल 2021 में आकाश आरसीबी के लिए नेट गेंदबाज के रूप में आईपीएल से जुड़े। साल 2022 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने नेट गेंदबाज के रूप में रखा जरूर था लेकिन सीजन के अंत तक उन्हें टीम में चुन लिया गया और साल 2023 में उन्हें खेलने का मौका मिला।

बेटे की कामयाबी से मां खुश

आकाश ने खेल के मैदान में शानदार प्रदर्शन से परिवार ही नहीं बल्कि उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है। उनकी मां आशा मधवाल बेटे की कामयाबी से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि आकाश ने अपनी मेहनत से ही यह मुकाम हासिल किया है। बता दें कि आकाश मधवाल के पिता भारतीय सेना के बंडल इंजीनियरिंग ग्रुप का हिस्सा थे। साल 2012 में मेरठ में जॉब के दौरान उनकी हृदय गति रुकने की वजह से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद आकाश के भाई आशीष मधवाल ने घर की जिम्मेदारी उठाई।

इंडियन टीम के लिए दावेदारी

पहले सीजन में आकाश ने अपने प्रदर्शन से यह तो दिखा दिया है कि वह बड़े लेवल की क्रिकेट खेल सकते हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी आकाश की प्रतिभा के मुरीद हैं । उन्होंने यह भी कहा है कि आकाश एक शानदार गेंदबाज है और उन्हें भविष्य के रूप में मुंबई इंडियंस देख रही है।

गौर करने वाली बात यह भी है कि आकाश ने आईपीएल के 2023 सीजन में इंटरनेशनल खिलाड़ियों को परेशान किया। मुंबई इंडियंस को आकाश ने जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी। अगर इसी तरीके का प्रदर्शन आकाश का घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के अगले सीजन में भी जारी रहता है तो वह दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड क्रिकेट टीम से खेलने वाला ये लड़का भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री पाने वाला देवभूमि का पहला खिलाड़ी बन जाएगा।

To Top