Sports News

उमर अकमल की फिसली जुबान,कहा अगला IPL पाकिस्तान में होगा, वीडियो देखकर खूब हंसेंगे आप

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान पिछले एक महीने से आतंकवाद के मुद्दे पर आमने सामने है। दोनों देशों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो बोल रहे हैं कि अगला आईपीएल पाकिस्तान में होगा।

दरअसल क्वेटा ग्लैडिएटर की ओर से खेलने वाले 28 साल के उमर अकमल से ‘भारी भूल’ का शिकार हो गए है। पीएसएल का प्रचार करते करते उन्होंने आईपीएल का प्रचार कर दिया। वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर PSL को प्रमोट करने के दौरान वह PSL की जगह IPL बोल गए, हालांकि उन्हें जल्द अपनी गलती का पता चला और उन्होंने  उस चूक को तुरंत सुधार भी लिया, लेकिन उनकी यह गलती सोशल मडिया पर वायरल हो गई।
अकमल कहते हुए सुने गए-  ‘जाहिर सी बात है क्वेटा की टीम कराची आई है और हम अपने होम ग्राउंड में खेल रहे हैं, और क्राउड जितना भी सपोर्ट करेगा हर टीम को, हमारी टीम उतना अच्छा परफॉर्म करेगी। और सब टीमों को अगर क्राउड इसी तरह सपोर्ट करता रहेगा तो इंशा अल्लाह… वो टाइम दूर नहीं कि अगला IPL… सॉरी PSL यहां पे होगा।’

Join-WhatsApp-Group

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 26 मैच खेले जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मुकाबले पाकिस्तान में होने वाले हैं। पाकिस्तान में खेले जाने वाले आठ मैचों में तीन मैच लाहौर में निर्धारित किए गए थे, जो अब कराची में स्थानांतरित कर दिए गए हैं।

जानकारी दे दें करि IPL 2019 सीजन 12 का शेड्यूल भी जारी हो गया है।वही कि फिलहाल सिर्फ पहले हिस्से और दो हफ्तों के लिए यह शेड्यूल जारी किया गया है। जबकि दूसरे हिस्से का शेड्यूल बाद में जारी होगा। 23 मार्च को आईपीएल 12 का आगाज होगा। इस दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे। आपको बता दें कि इस साल के लिए आईपीएल शेड्यूल इसलिए देर से जारी किया गया है क्योंकि आईपीएल 2019 जिस दौरान खेला जाना है, तकरीबन उसी वक्त लोकसभा चुनाव भी होने हैं। लिहाजा, पहले दौर के लिए दो हफ्ते का आईपीएल 2019 शेड्यूल जारी किया गया है। इस साल पहला आईपीएल मैच (CSK vs RCB) 23 मार्च 2019 को एमएस. धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बीच होगा।

To Top