Sports News

विश्वकप के बीच भारतीय टीम के इस बल्लेबाज ने लिया क्रिकेट से संन्यास

नई दिल्ली: विश्वकप 2019 में टीम ने मंगलवार को बांग्लादेश को 28 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। फैंस टीम की जीत से काफी खुश है लेकिन क्रिकेट के मैदान से ऐसी खबर भी आ रही है जो आपको थोड़ा मायूस कर सकती है। भारतीय विश्व कप टीम में चयन ना होने से निराश मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रायुडू ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीसीआई) को पत्र लिखकर अपनी रिटायरमेंट के बारे में जानकारी दी है। आपको बता दें कि रायुडू को विश्व कप टीम में नहीं चुना गयाा था। जिसके बाद कई क्रिकेट फैंस को हैरानी हुई थी। रायुडू के स्थान पर ऑलराउंडर विजय शंकर को जगह दी गई थी।

जब वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था उस समय विजय शंकर को सेलेक्टर्स  ने 3D प्‍लेयर मतलब- बॉलिंग,बैटिंग और फील्डिंग करने में माहिर बताया था यानि वो परफेक्ट प्लेयर है ऐसा कहा गया था, जिसपर अंबाती ने कमेंट भी किया था कि उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप देखने के लिए 3D चश्‍मे ऑर्डर किया है, इसे अंबाती का तंज माना गया था जो उन्होंने विजय शंकर के चयन पर किया था।

 विजय शंकर फिलहाल अब तक कुछ खास नहीं कर पाये हैं, वे तीन मैचों में कुल 58 रन ही बना सके हैं। अब विजय शंकर भी चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। शंकर के बाहर होने के बावजूद उम्मीद जागी थी कि अंबाती रायुडू को बुलाया जाएगा मगर ऐसा नहीं हुआ। उनके बजाए मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया।


छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

रिटायरमेंट से पहले रायुडू को आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश की नागरिकता ऑफर की थी। हालांकि, यह साफ नहीं है कि आइसलैंड बोर्ड ने इसे कितनी गंभीरता के साथ लिया था। आइसलैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया था। इसमें लिखा गया था, ‘अग्रवाल के पेशेवर क्रिकेट में 72.33 की औसत से 3 ही विकेट हैं इसलिए अंबाती रायुडू अपने 3D ग्लास उतार सकते हैं। हमने उनके लिए जो दस्तावेज तैयार किए हैं उन्हें पढ़ने के लिए केवल सादा चश्मा ही चाहिए होगा। हमारे साथ जुड़ जाओ अंबाती। हमें रायुडू से जुड़ी बातें पसंद हैं।’

बता दें कि रायुडू ने भारत के लिए 55 वनडे खेले हैं। जिनमें उन्होंने 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं। इस बीच रायुडू ने 3 शतक और 10 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा रायुडू भारत के लिए 6 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। रायुडू ने एकदम से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। उनका ये कदम साफ दर्शाता है कि वो विश्व कप टीम में ना चुने जाने से काफी दुखी थे, जिस कारण उन्होंने ये कदम उठाने का फैसला किया है।

To Top