Sports News

सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली की सूची में अफगानिस्तान के बल्लेबाज, रचा इतिहास

नई दिल्ली: सौरभ गांगुली के जन्मदिन के दिन अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने इतिहास रचा है। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 142 रनों से मात दी। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मुकाबलों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। चट्टोग्राम में खेला गया मुकाबला अफगानिस्तान टीम के लिए खास रहा। निर्धारित 50 ओवर में अफगानिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 256 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी कर इतिहास रच दिया।

सलामी बल्लेबाज चर्चा में हैं और सौरभ गांगुली का जन्मदिन हो तो उनके पार्टनर सचिन तेंदुलकर का जिक्र होना आम बात है। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की साझेदारी ने भारतीय फैंस को दादा और सचिन याद दिला दिए।  रहमानुल्लाह गुरबाज ने 125 गेंद पर 145 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान 13 चौके और 8 छक्के लगाए। वहीं, इब्राहिम जादरान ने 119 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 100 रन की पारी खेली। 

इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 256 रन की पार्टनरशिप कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। अफगानिस्तान क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी 2010 में मोहम्मद शहजाद और करीम सादिक ने की थी।

दोनों ने स्कॉटलैंड के खिलाफ आयर में 16 अगस्त 2010 में नाबाद 218 रन की साझेदारी की थी। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की साझेदारी वनडे क्रिकेट में 13वें नंबर पर आती है। वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के कैम्पबेल और साईं होप के नाम है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 365 रनों की साझेदारी की थी।

To Top