नैनीताल:विजय सिंह सिराड़ी: पुलिस प्रशासन जिले से नकारात्मक घटनाओं को दूर रखने के लिए एक नई पहल शुरू क है। जिले के कप्तान व एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने शिकायतों को दर्ज कराने के लिए सोशल मीडिया का माध्यम चुना है। अब जिले की जनता किसी भी परेशानी पर एसएसपी के ट्विटर पर शिकायत दर्ज करा सकती है। एसएसपी खंडूरी ने बताया की ही वो Twitter पर दर्ज शिकायतों और समस्याओं का जल्द कराएंगे निस्तारण।

ssp nainital twitter
बता दे कि एसएसपी खंडूरी लगातार जुर्म को जिले से खत्म करने के लिए लगातार कदम उठा रहे है। इसी क्रम में उन्होंने कुछ दिन पहले स्कूली छात्राओं के लिए स्कूल के बाहर शिकायत पेटी लगाने का निर्णय लिया था जिससे छेड़खानी जैसी घटनाओं पर विराम लग सके। सोशल मीडिया पर जिले की जनता काफी एक्टिव है और अब उन्हे अपनी परेशानी पुलिस तक पहुंचाने में आसानी होगी।
https://twitter.com/NainitalSsp
