Election Talks

काठगोदाम चेकपोस्ट पर जब्त किए गए 1 लाख 37 हज़ार रूपए, आचार संहिता की सख्ती

Nainital Loksabha Seat: Kathgodam Checkpost: SST Achievement:

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब एक महीने से भी कम समय शेष रह गया है। निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली हैं, साथ ही रुपयों की नकदी पर भी निर्वाचन आयोग और पुलिस टीम की पैनी नज़र है। उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों पर 19 अप्रेल को मतदान होना है जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के नामांकन का सिलसिला जारी है। इसी बीच नैनीताल लोकसभा के काठगोदाम क्षेत्र में SST (स्टैटिक सर्विलांस टीम ) को एक वाहन से 1 लाख 37 हज़ार रूपए चेकिंग के दौरान बरामद होने का मामला सामने आया है।

रात करीब 1 बजे हल्द्वानी विधानसभा की SST की टीम काठगोदाम चेकपोस्ट पर हर वाहन की चेकिंग में लगी हुई थी। देर रात चेकिंग के दौरान SST टीम को सितारगंज के निवासी के पास से 1 लाख 37 हज़ार रूपए बरामद हुए। 16 मार्च को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद से पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लगा दी गई थी। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उत्तराखंड में भी निर्वाचन आयोग की टीम और पुलिस ने पूरी सख्ती के साथ सभी लोगों से इन नियमों का पालन करने का आवाहन भी किया। इसके बावजूद भी कुछ जगहों पर अचार संहिता का उल्लंघन होने पर कार्रवाई भी की गई।

काठगोदाम चेकपोस्ट पर SST को मिले 1 लाख 37 हज़ार रूपए पूरी टीम की सफलता और मुस्तैदी को दर्शाता है। एआरओ/ सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सितारगंज के रहने वाले व्यक्ति से देर रात बरामद हुई नकदी का कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने पर SST ने वह सारा धन जब्त कर लिया है। एआरओ वाजपेयी ने पुलिस की सक्रियता और कार्यवाही को इस उपलब्धि का कारण भी बताया।

To Top