Uttarakhand News

उत्तराखंड: वन दरोगा भर्ती में मामले में STF द्वारा पांचवी गिरफ्तारी… बढ़ सकती है संख्या

देहरादून: ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती मामले में एसटीएफ में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सोनीपत निवासी प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। बता दें कि साल 2021 में वन दरोगा भर्ती UKSSSC द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें आरोपितों ने हरिद्वार के स्वामी दर्शनन्द इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी को हायर किया था। परीक्षा में हुई गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद पुलिस ने पहले 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

वन दरोगा भर्ती के लिए 17 सेंटर चयन किए गए थे और अब तक 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं एसएसपी का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां भविष्य में हो सकती हैं। वन दरोगा भर्ती 16 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक आयोजित कराई गई थी जिसमें 7000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उत्तराखंड के 10 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।

भर्ती परीक्षा के बाद 7 अभ्यर्थियों के लॉगिन चेक करने पर गड़बड़ी का संदेह हुआ था जिसके बाद एसटीएफ को पत्र लिखकर जांच की सिफारिश की गई थी वही अभी भी इस मामले में अन्य अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच आयोग द्वारा की जा रही है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि संदेह के घेरे में आए 7 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पत्र को आधे घंटे पहले ही हल कर दिया था।

To Top