Uttarkashi News

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, मैक्स पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, एक की मौत, दो घायल

Uttarakhand news: Accident news: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा यमुनोत्री हाईवे से सामने आया है। जहां ओरछा बैंड के पास अचानक एक मैक्स वाहन पर पहाड़ी के ऊपर पत्थर गिर गया। जिससे मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में चालक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। ( Stone fell from a hill on max vehicle )

चालक की मौत

बता दें कि सोमवार सुबह ओरछा बैंड के पास अचानक मैक्स के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। पत्थर गिरने से वाहन के परखच्चे उड़ गए। घटना में चालक की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस-प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। ( Stone fell from a hill on max vehicle on yamunotri highway )

Join-WhatsApp-Group

परिवार में मचा कोहराम

बड़कोट एसओ दीपक कठैत ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं चालक की मौत हो गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top