Champawat News

टनकपुर से मथुरा के लिए ट्रेन हफ्ते में 5 दिन चलेगी, रेलवे ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई अवधि

Tanakpur-Mathura Special Train: Special Train Duration Extended:

उत्तराखंड में बढ़ते पर्यटकों की संख्या देखते हुए रेलवे ने इस वर्ष कई स्पेशल ट्रेनों की सौगात प्रदेश को दी है। इन स्पेशल ट्रेनों को देश के विभिन्न राज्यों के रेलवे स्टेशन से जोड़ा गया है। सभी यात्रियों को अपने गंतव्य तक के लिए यातायात का सीदह माध्यम और टिकट भी उपलब्ध हो रहे हैं। स्पेशल ट्रेन में यात्रा के बाद कई यात्रियों ने इस सेवा की सराहना भी की है। इसी बीच टनकपुर से मथुरा तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टनकपुर-मथुरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 अप्रैल 2024 तक ही निर्धारित था। रेलवे प्रबंधन ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस स्पेशल ट्रेन सेवा को 31 दिसंबर 2024 तक जारी रखने का निर्णर्य लिया है।

बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा टनकपुर-मथुरा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 05062/05061 का संचालन पहले की तरह प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को आगे भी जारी रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन का 31 दिसंबर तक टनकपुर से सुबह 04:45 बजे मथुरा के लिए संचालन जारी रहेगा। यह ट्रेन सुबह 05:10 बजे खटीमा, सुबह 06: 32 बजे इज्जतनगर, सुबह 06:52 बजे बरेली सिटी, सुबह 07:02 बजे बरेली जंक्शन, सुबह 10:15 बजे हाथरस सिटी और सुबह 11:08 बजे मथुरा कैंट से होते हुए सुबह 11:30 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी।

साथ ही यह ट्रेन उसी दिन मथुरा जंक्शन से दोपहर 4:45 बजे टनकपुर के लिए प्रस्थान करेगी। शाम 5:28 बजे हाथरस सिटी, रात 8:11 बजे बरेली जंक्शन, रात 8:30 बजे बरेली सिटी, रात 8:45 बजे इज्जतनगर, रात 9:47 बजे पीलीभीत होते हुए रात 10:30 बजे खटीमा होते हुए रात 23:10 बजे टनकपुर पहुंचेगी। अब तक इस ट्रेन में कई यात्री यात्रा कर चुके हैं। सभी से मिली अच्छी प्रतिक्रिया और बढ़ती बुकिंग के चलते इस ट्रेन की अवधि को रेलवे ने बड़ा विस्तार देने का निर्णय लिया है।

To Top