Tehri News

टिहरी के प्रियांशु चौहान को मिली JEE एडवांस में कामयाबी,पिता की मेहनत को सफलता में बदला

देहरादून: बीते दिनों में जेईई-एडवांस के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। उत्तराखंड के कई बच्चों ने जेईई-एडवांस परीक्षा में सपलता पाई और अब उन्हें देश के विख्यात कॉलेजों में पढ़ने का मौका मिलेगा। पर्वतीय जिलों से ताल्लुख करने वाले युवाओं ने भी सफलता हासिल की है। टिहरी गढ़वाल जिले के प्रियांशु चौहान ने ऑल इंडिया लेवल पर 2307वीं रैंक हासिल की है।

प्रियांशु की कामयाबी के बाद उन्हें बधाई मिल रही है। प्रियांशु का नाम मध्यवर्गीय परिवार में हुआ। प्रियांशु के पिता मकान सिंह चौहान रेडीमेड गार्मेट्स की दुकान चलाते हैं। उनकी मां का नाम राखी देवी है और वह एक हाउसमेकर हैं। प्रियांशु ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।

प्रियांशु ने प्रारम्भिक शिक्षा गजा स्थित शिखर स्कॉलर्स एकेडमी से प्राप्त करने बाद जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में प्रवेश लिया। उन्होंने नवोदय विद्यालय से ही स्कूली शिक्षा हासिल की है। प्रियांशु चौहान ने 2022-23 में सुपर 30 कोचिंग सेंटर देहरादून से तैयारी की थी। जेईई मेन का परिणाम घोषित किया जा चुका है। उम्मीदवारों को अब आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण काउंसलिंग में भाग लेना होगा। कुल 118 संस्थान हैं, जिनके लिए JoSAA द्वारा काउंसलिंग आयोजित की जाती है।

To Top