Tehri News

उत्तराखंड निवासी वाइस मार्शल राजेश भंडारी बनें वायुसेना के उप प्रमुख

Uttarakhand News:उत्तराखंड का नाता भारतीय सेना के साथ काफी पुराना है। उत्तराखंड के जाबाज़ सेना के सर्वोच्च पद तक भी पहुंचे हैं। इस लिस्ट में पहला नाम भारत के प्रथम सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत का आता है, जो भारतीय सेना के प्रमुख भी रहे। वहीं देश के दूसरे सीडीएस अनिल चौहान भी उत्तराखंड के मूल निवासी हैं। आज हम ये बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मूलरूप से टिहरी निवासी राजेश भंडारी को वायुसेना में उप प्रमुख बनाया गया है। उनकी नियुक्ति एयरफोर्स मुख्यालय नई दिल्ली में बतौर असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर हुई है। राजेश भंडारी की नियुक्ति के बाद पूरे उत्तराखंड में हर्ष का माहौल है।

वाइस मार्शल राजेश भंडारी 15 दिसंबर 1990 को एयरफोर्स में कमीशन्ड ऑफिसर हुए थे। जबकि एक फरवरी 2022 को एयर कमोडोर पद पर पदोन्नत हुए थे। इससे पहले उन्होंने स्कूली शिक्षा देहरादून में हुई है। उनकी पत्नी ज्योति भंडारी दिल्ली के गोयंका स्कूल शिक्षिका रही हैं जबकि बेटी स्वाति भंडारी बेंगलुरु में डॉक्टर और पुत्र तेजस भंडारी बेंगलुरू से एमबीए कर रहे हैं।
अभी चार माह पहले ही वाइस मार्शल राजेश भंडारी गांव में आयोजित सामूहिक पूजा में शामिल होने गांव आए थे। वह शादी, पूजा-पाठ में गांव आते रहते है।

राजेश भंडारी के पिता स्व. ललित सिंह भंडारी एसएसबी से एसएसपी रिटायर्ड थे जबकि माता स्व. रामेश्वरी देवी गृहणी थी। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई कुलदीप भंडारी उत्तरकाशी में व्यवसायी हैं जबकि बड़ी बहन सुनीता नेगी चंडीगढ़ और सावित्री भंडारी जोधपुर में निवासरत हैं। वे दोनों बैंक से रिटायर्ड हैं।

To Top