Nainital-Haldwani News

शादी में दिल्ली से हल्द्वानी पहुंची महिला का सूटकेस बस में हुआ चोरी, नहीं लगी भनक


हल्द्वानी: सवारी अपने सामान की स्वयं ज़िम्मेदार है। कितनी भी ज़िम्मेदारी निभा लें, कितना ही ध्यान रख लें। चोरी की घटनाओं में गिरावट तो आने से रही। पिछले कई सालों से तो लेखा जोखा यही रहा है। रविवार दोपहर को रोडवेज बस से दिल्ली जा रही महिला का सूटकेस चोर उचक्कों ने बस की सीट से ही पार कर दिया। महिला से मिली जानकारी के मुताबिक सूटकेस में नगदी भी थी और कपड़े भी थे।

शादी में फिज़ूल खर्चे तो होते ही हैं, और घर की शादी हो तो फिर तो लाज़मी है अधिक खर्चे होना। खर्चे कम कर भी लें तो चोरों के गिरोहों से कहां बच पाते हैं आज कल लोग बाग। दरअसल दिल्ली हौजखास निवासी महिला पुष्पा (52) पत्नी स्व. भूपाल सिंह मूल रूप से बागेश्वर की रहने वाली हैं। हाल ही में वे बिठौरिया आई हुई थी। यहां उनके देवर रामसिंह की बेटी की शादी का आयोजन था।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला,93 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: पिता ने मोमो में ज़हर मिलाकर 11 साल के बेटे को खिलाया, बेस में हुई मौत

शादी संपन्न हुई तो महिला ने घर जाना था। महिला रोडवेज की बस में अपने बेटे नरेंद्र सिंह और कुछ सामान के साथ जा पहुंची। इस सामान में मुख्य तौर पर एक बड़ा सूटकेस भी शामिल था। सभी सामान को बस में रख दिया गया। इसके बाद किसी कारणवश उसका बेटा बस से नीचे उतरा। थोड़ी देर बाद जब महिला ने सामान पर नज़र दौड़ाई तो उसे सब दिखा सिवाय उस महत्वपूर्ण सूटकेस के।

दरअसल सूटकेस को उचक्के द्वारा बड़ी सफाई से पार कर चुके थे। महिला ने बताया कि सूटकेस में तकरीबन 20000 रुपयों की नकदी थी और साथ ही उसमें कई सारे कपड़े भी थे। कोतवाल संजय कुमार के पास मामला पहुंचा तो उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सचेत कर दिया था। आदेश थे कि बस की कंप्लीट चैकिंग की जाए और साथ ही सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाए। हालांकि पुलिस की जांच के दौरान ना ही सूटकेस का पता लगा और ना ही चोरों का। जिसके बाद महिला भी अपने बेटे के साथ चली गई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 9 माह बाद खुले डिग्री कॉलेज, छात्रों को कोरोना की जांच रिपोर्ट लाना जरूरी

यह भी पढ़ें: अरुणाचल में उत्तराखंड के मुकेश कुमार शहीद,घर पर चल रही थी रिटायरमेंट की प्लानिंग

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्सों की बंपर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ने वाली है ठंड, विभाग ने चार जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

To Top