Nainital-Haldwani News

खुलासा: नैनीताल में टॉयलेट बना कमरा,पर्यटक देते थे एक दिन का तीन हजार रुपए किराया


नैनीताल: आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत जब भी छापेमारी करते हैं तो कोई ना कोई गड़बड़ी जरूर पकड़ते हैं। बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अचानक नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे पहुंचे और निरीक्षण के दौरान पाया कि बस अड्डे मे प्राधिकरण नैनीताल द्वारा निर्मित शौचालय बनाया गया था। जिसका संचालन हेतु बायोटैक कम्पनी को दिया था जिनके द्वारा उपरोक्त शौचालय को कमरे में तबदील कर अवैध रूप से परिवहन विभाग के इंर्चाज पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से पर्यटकों को प्रतिदिन तीन हजार के हिसाब से किराये पर दिया होना पाया गया। कुमाऊं कमिश्नर ने इस मामले को गम्भीरता से लिया। उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरएम परिवहन एवं सचिव विकास प्राधिकरण का जवाब तलब करते हुए शौचालय को अवैध रूप से कमरे में परिवर्तन किया गया था। जहॉ पर छ यूरियल एक महिला टॉयलेट सीट लगी हुई थी। जिसे आयुक्त ने मौके पर ही तोड़ने के आदेश देते हुए पुनः शौचालय बनाने के निर्देश दिये।

To Top
Ad
Ad