Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में हाफ मैराथन दौड़, पुलिस ने ट्रैफिक को किया डायवर्ट

हल्द्वानी: शहर में 26 जून को हाफ मैराथन दौड़ होने वाली है। इसके चलते सुबह 05:30 से 09 बजे तक यातायात डायवर्ट किया गया है। इस संबंध में नैनीताल पुलिस ने जनता के लिए जानकारी भी जारी कर दी है, जो इस प्रकार है…

रामपुर रोड से आने वाले बडें वाहन पंचायतघर / शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर डिबेर कट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेंगे। बरेली रोड से आने वाले बड़े वाहन तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम से जायेंगे। पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त बडे वाहन नारीमन तिराहा / कॉलटैक्स तिराहे से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेंगे।

कालाढुंगी से आने वाले बडे वाहन लाल़डॉट तिराहे से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा, हाइडिल तिराहा होते हुए काठगोदाम से जायेंगे। रामपुर रोड से आने वाली सभी रोडवेज की बसें टीपी नगर तिराहा, FTI तिराहा, ITI तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुये जाऐंगी। बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट होकर गौला पुल, ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन जायेंगी।


पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली समस्त रोडवेज / केमू की बसें नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर खेड़ा तिराहा,गौलापुल,ताज चौराहा होते हुए बस स्टेशन जायेंगी। बस स्टेशन से सभी रोडवेज / केमू / गौल्चा की बसें रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड, चोरगलिया रोड व पर्वतीय क्षेत्र / गौलापार को जाने वाले बसें कैमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेंगी। कालाढूंगी रोड़ से आने वाले समस्त छोटे वाहन मैराथन दौड़ के नैनीताल बैक क्रांस होने तक लालडांट / मुखानी चौराहा / नवाबी रोड से डायवर्ट होकर जायेंगे। पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त छोटे वाहन नारीमन तिराहा / कॉलटैक्स तिराहा / हाईडिल गेट / महारानी होटल तिराहे से डायवर्ट होकर जायेंगे।

To Top