Uttar Pradesh

कमिश्नर का कुत्ता खोया, ढूंढने के लिए पुलिस-प्रशासन ने 25 घंटे में छान मारे 500 घर

नई दिल्ली: एक अधिकारी का कुत्ता खोने पर पूरा सरकारी तंत्र लग गया। कुत्ते को खोजने के लिए 500 घरों को खंगाला गया यानी आम नागरिकों को परेशान किया गया। ये मामला मेरठ जिले का है और इसकी चर्चाएं हर तरफ हो रही है। जानकारी के मुताबिक मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का कुत्ता खो गया, जिसे खोजने के लिए 25 घंटे में करीब 500 घरों की तलाशी ली गई।

मेरठ मंडल की कमिश्नर का साइबेरियन हस्की नस्ल का कुत्ता इको रविवार शाम करीब 6 बजे अचानक गायब हो गया था।कुत्ता गायब होने के बाद कमिश्नर आवास पर तैनात कर्मचारी और पुलिसकर्मी करीब 2 घंटे तक उसकी तलाश करते रहे। कुत्ते के नहीं मिलने पर माना गया कि कोई कुत्ते को उठाकर ले गया है। इसके बाद रात करीब 12 बजे नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह अपनी टीम लेकर कमिश्नर आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने स्टाफ से पूरी जानकारी ली और दो साल के कुत्ते इको की फोटो लेकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरपाल सिंह ने पुलिस के साथ मिलकर 8 सर्च टीम बनाईं, जिन्होंने रात भर घर-घर जाकर तलाशी अभियान चलाया। सुबह 8 बजे से दोबारा डोर-टू-डोर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस तलाशी अभियान के दौरान करीब 500 घरों की जांच की गई। इसके बाद सोमवार शाम 7 बजे कुत्ता बरामद हो सका। हालांकि कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का कहना है कि मेरा कुत्ता कब और कैसे गायब हुआ, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। कुत्ता खुद गया था और खुद ही लौटकर आया है। बताया ये भी जा रहा है कि IAS सेल्वा कुमारी जे मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने नोएडा गईं थीं। इसी दौरान उनका पालतु कुत्ता लापता हो गया। पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई और कुत्ते की तलाश शुरू हो गई।

To Top