Uttarakhand News

शाम चार बजे जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा का रिजल्ट

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के उन तमाम छात्रों के लिए जरूरी खबर है जिन्होंने इस बार हाईस्कूल या इंटर की परीक्षाएं दी हैं। दरअसल सोमवार यानी कल छह जून को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत खुद परीक्षाफल घोषित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि 28 मार्च, 2022 से19 अप्रैल, 2022 के बीच प्रदेश भर के 1333 परीक्षा केन्द्रों पर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें हाईस्कूल के कुल 129778 छात्र तथा इंटर के कुल 113164 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

इसके बाद 25 अप्रैल 2022 से 09 मई 2022 के बीच छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन किया गया। परीक्षा खत्म होने के बाद से ही छात्रों को परिणाम का इंतजार था। अब ये तय किया गया है कि परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षाफल विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की उपस्थिति में दिनांक 06 जून, 2022 को शाम 04:00 बजे घोषित किया जायेगा।

To Top