Sports News

उत्तराखंड:क्रिकेटर मयंक मिश्रा की फिरकी इंग्लैंड में भी चल रही है, फिर से झटके 4 विकेट


Mayank Mishra: ECB Cricket League: उत्तराखंड के मयंक मिश्रा इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में पहचान स्थापित कर रहे हैं। इंग्लैंड की YORKSHIRE CRICKET SOUTHERN PREMIER LEAGUE में Cleethorpes क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलने वाले मयंक मिश्रा एक बार फिर अपने प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में हैं। Doncaster Town CC के खिलाफ मयंक ने शानदार प्रदर्शन किया। मयंक मिश्रा ने Cleethorpes क्रिकेट क्लब के लिए इस मैच में चार विकेट हासिल किए। मयंक ने 8.3 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। पिछले साल की तरह इस साल भी मयंक इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। ( Uttarakand Cricketer Mayank Mishra in england)

इस मुकाबले की समरी पर गौर करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए Doncaster Town CC ने 111 रन बनाए। जवाब में Cleethorpes क्रिकेट क्लब ने 4 विकेट शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बता दें कि उत्तराखंड के मयंक मिश्रा को इंग्लैंड खूब रास आता है। 2021 से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित प्रीमियर लीग का वो हिस्सा बन रहे हैं। वो पिछले तीन वर्षों में 100 से अधिक विकेट ले चुके हैं।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड के लिए साल 2018 में डेब्यू करने वाले मयंक मिश्रा ने लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में खूब ख्याति प्राप्त की है। वो राज्य के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज है। साल 2019 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने गोवा के खिलाफ ये कारनामा किया था। इसके अलावा मौजूदा वक्त में उन्होंने के लिए रणजी ट्रॉफी में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ( Mayank Mishra Selected in YORKSHIRE CRICKET SOUTHERN PREMIER LEAGUE)

To Top