Election Talks

उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची…नाराज होकर धरने पर बैठे कार्यकर्ता

देहरादून: प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर धीरे धीरे पार्टियां अपने पत्ते खोल रही हैं। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी के साथ ही उत्‍तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) भी प्रत्याशियों की सूची जारी करने में आगे है। उक्रांद ने पहली लिस्ट के बाद अब दूसरी सूची भी जारी कर दी है।

उक्रांद ने बुधवार को 14 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। अभी तक उक्रांद कुल 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। बता दें कि पार्टी में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता केंद्रीय कार्यालय में धरने पर बैठे। उन्‍होंने टिकट बंटवारे में उपेक्षा का आरोप लगाया।

नाराज कार्यकर्ता कह रहे हैं कि 21 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। ऐसे में अधिकतर सीटों पर अभी तक उम्मीदवार घोषित ना करना गलत साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लेट लतीफी के कारण प्रत्याशियों को क्षेत्र में प्रचार का भी पर्याप्त समय नहीं मिलेगा। बता दें कि पहली सूची में 16 प्रत्याशी नाम फाइनल हुए थे।

यमुनोत्री – रमेश चंद्र रमोला

गंगोत्री – जसवीर सिंह असवाल

घनसाली – कमलदास

नरेंद्रनगर – सरदार सिंह पुंडीर

चकराता – रामानंद चौहान

विकासनगर – प्रीति थपलियाल

सहसपुर – गणेश प्रसाद काला

राजपुर रोड – बिल्लू वाल्मीकि

नैनीताल – ओमप्रकाश

रामनगर – राकेश चौहान

भीमताल – हरीश चंद्र राहुल

जागेश्वर – मनीष सिंह नेगी

हरिद्वार – आदेश कुमार मारवाडी

सल्ट – राकेश नाथ गोस्वामी

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों की तीसरी सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी। बताया कि फिलहाल पार्टी विचार विमर्श कर रही है। इस बारे में मंथन किया जा रहा है कि वह कौन से उम्मीदवार होंगे जिन्हें पार्टी आगे टिकट दे सकती है। प्रत्याशियों के चिन्हीकरण के बाद ही तीसरी सूची जारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 14 फरवरी को मतदान होना है।

To Top