Uttarakhand News

उत्तराखंड के मुखिया की जनता से अपील, देवभूमि का नाम रौशन कर रहे पवनदीप राजन को करें सपोर्ट

हल्द्वानी: प्रदेश के युवाओं की आवाज़ ना सिर्फ बुलंद है बल्कि मीठी और सुरीली भी है। इस बात को चंपावत के पवनदीप राजन ने सिद्ध कर दिया। पवनदीप वैश्विक मंच से उत्तराखंड का नाम रौशन कर रहे हैं। पहाड़ के बेटे पवनदीप राजन ने अपनी गायकी से नामी ग्रामी लोगों के दिल तो जीते ही हैं। मगर अब उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की भी शाबाशी ले ली है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पवनदीप के लिए वोट की अपील की है।

आपको बता दें कि चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन देश के सबसे मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का हिस्सा हैं। उनका अब तक का सफर बहुत खूबसूरत रहा है। उन्हें कई बार बेस्ट सिंगर भी चुना जा चुका है। इस बीच उन्होंने अपनी पहाड़ी सभ्यता, पहाड़ी गीतों को पीछे भी नहीं छोड़ा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कई दफा पवनदीप की तारीफ करते दिखाई दिए हैं।

यह भी पढ़ें: जय हो…गणतंत्र दिवस परेड में अपनी टीम को लीड करेंगे उत्तराखंड के कैप्टन शुभम शर्मा

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय बालिका दिवस:निकिता आर्य बनी चंपावत में डीएम,लापरवाह अधिकारियों को दी चेतावनी

इसी बीच एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने एक वीडियो साझा किया है। जिसमें सीएम कहते हुए पाए जा रहे हैं कि चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन इंडियन आइडल के शो में उत्तराखंड का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि आप अधिक से अधिक संख्या में पवनदीप को वोट करें और उनका सपोर्ट करें। सीएम ने यह भी कहा कि सभी उत्तराखंड वासी चाहते हैं कि पवनदीप शो के विजेता बने।

बता दें कि सबसे ताज़ा एपिसोड में भी पवनदीप को खूब तारीफें मिली। 24 जनवरी की रात को प्रसारित हुआ इंडियन आइडल का एपिसोड गणतंत्र दिवस को समर्पित रहा। इसमें जज की कुर्सी पर नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया के अलावा बॉलीवुड के मशहूर लिरिक्स राइटर मनोज मुंतशिर भी बैठे थे। ऐसे में जब पवनदीप राजन की बारी आई तो उन्होंने दो गीत गा कर सबका मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें: काशीपुर रोड पर ट्रक चालक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

यह भी पढ़ें: कालापानी तक बनेंगे दस पुल, आपदा और जाम की समस्या से मिलेगा निजात, जल्द शुरू होगा निर्माण

पवनदीप ने पहले तो केसरी फिल्म का ‘तेरी मिट्टी’ गाया और उसके बाद उन्होंने ए आर रहमान का ‘वंदे मातरम’ गाया। ‘तेरी मिट्टी’ के लेखक मनोज मुंतशिर ने खुद कहा कि उन्होंने इससे अच्छा वर्जन आज तक नहीं सुना। विशाल ददलानी यह कहते हुए पाए गए कि ‘मैं तुम्हारी जर्नी का एक हिस्सा बनना चाहता हूं’। उन्होंने कहा मैं तुम्हारा बहुत बड़ा फैन हूं।

देखा जाए तो पवनदीप राजन पहले भी एक शो जीत चुके हैं, जिसका नाम वॉइस ऑफ इंडिया था। मगर इस बार जो उन्हें प्रसिद्धि मिल रही है उसका कोई सानी नहीं है। कभी पहाड़ी गीत गाते हुए नजर आते हैं तो, पवनदीप कभी पहाड़ी टोपी में नजर आते हैं। कुल मिलाकर पहाड़ के बेटे ने पहाड़ को गले लगाकर राखा हुआ है। देखना यह होगा कि पवनदीप को कितना सपोर्ट मिलता है और शो की रेस में कहां तक जाते हैं। आप भी सोनी लिव ऐप डाउनलोड कर पवनदीप को वोट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बुरे हालातों से गुज़र रहा है उत्तराखंड रोडवेज, भुगतान के लिए तरस गए मौजूदा और रिटायर्ड कर्मी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी पंचायत घर:नकली शराब पर स्टीकर लगाकर बना रहे थे बेवकूफ, पुलिस ने पकड़ा रैकेट

To Top