Uttarakhand News

उत्तराखंड की सीपीयू पुलिस होगी स्मार्ट, आठ हज़ार राइफल्स मंगवाई गईं

देहरादून: प्रदेश की पुलिस को सशक्त करने के लिए भारत सरकार ने धनराशि जारी की है। इस धनराशि की मदद से उत्तराखंड की सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) और चीता टीमों को स्मार्ट किया जाएगा। बता दें कि यह कवायद प्रदेश के चार मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल से शुरू होगी।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार पद संभालने के बाद से ही सीपीयू व चीता टीमों पर खासा फोकस कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड के पुलिस मुख्यालय को एक हजार पिस्तौल व रिवॉल्वर खरीदने की मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक अगले महीने से ही हथियारों की खरीद शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें: टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट को बधाई…देश के टॉप कप्तानों की लिस्ट में शामिल हुई

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना वायरस, शुक्रवार को भी राहत नही,पिछले तीन दिन में 500 से ज्यादा केस मिले

योजना के तहत पुलिसकर्मियों को क्या क्या मिलेगा

1. बॉडी कैम युक्त नई ड्रेस

2. शॉर्ट रेंज वेपन व अन्य उपकरण

3. थ्री नॉट थ्री और सेल्फ लोडिंग रायफल के बदले 8000 इन्सास रायफल

बता दें कि शॉर्ट रेंज वेपन खरीदने के लिए मुख्यालय ने इसी जनवरी में भारत सरकार के गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था। जिसे स्वीकार कर अब मंत्रालय की ओर से पांच करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। जानकारी के अनुसार मैदानी जिलों के बाद प्रदेश के बाकी जनपदों में भी पुलिस को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के ऋषभ पंत ने इंग्लैंड को धोया, वनडे में इतिहास रचने से चूके

यह भी पढ़ें: होली पर्व: दूसरों की रोटी के लिए दिया योगदान, हल्द्वानी रवि रोटी बैंक ने किया उनका सम्मान

साथ ही पुलिसकर्मियों को थ्री नॉट थ्री और सेल्फ लोडिंग रायफल के बोझ से बचाने के लिए पुलिस मुख्यालय 8000 इन्सास रायफल मंगवाने जा रहा है। हालांकि अभी आर्मी और पैरा मिलिट्री फोर्स द्वारा इस्तेमाल की गई इन्सास रायफल ही पुलिस जवानों को मिलेंगी।

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस को स्मार्ट करने की दिशा में महकमा लगातार प्रयासरत है। बताया कि पुलिस को आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। अब एक हज़ार शॉर्ट रेंज वेपन के लिए मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही खरीद पूरी की जाएगी और पहले चरण में मैदानी जिलों में तैनात सीपीयू व चीता पुलिस को वेपन दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: बधाई…देश के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की सूची में नैनीताल SSP प्रीति प्रियदर्शनी को मिली जगह

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: डिग्री कॉलेज के पास पेड़ से लटका मिला शव, तीन साल से परेशान चल रहा था युवक

To Top