हल्द्वानी: अगर आप भी पेंशन के लिए बैंक या विभाग के दफ्तर के चक्कर काटते काटते परेशान हो गए हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल जो लोग वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन से जुड़े हुए हैं और उन्हें महीने के हिसाब से सरकार द्वारा पेंशन दी जाती है, ऐसे लोगों को अक्सर ही ऑपिसों के चक्कर काटने पड़ते हैं। मगर अब सरकारी ने एक एप जारी कर दिया है जिसकी मदद से यह काम बी आसान हो जाएगा।
आपने देखा होगा हमेशा ही समाज कल्याण विभाग के दफ्तर या बैंक में अनेकों पेंशनधारक तय तिथि को अपनी अपनी पासबुक लेकर पहुंच जाया करते हैं। मगर अब ऐसा करने की ज़रूरत नहीं होगी। समाज कल्याण विभाग ने वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन से जुड़े करीब सात लाख पेंशन धारकों के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया है। जिसके माध्यम से अब घर बैठे बैठे पता करना आसान हो जाएगा कि पेंशन की रकम खाते में पहुंची या नहीं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस की अनोखी सोच, जवानों की थाली में परोसा जाएगा पहाड़ी ज़ायका
मोबाइल एप को डाउनलोड करने का तरीका
– पहले अपने मोबाइल पर समाज कल्याण उत्तराखंड की वेबसाइट ssp.uk.gov.in को सर्च करें।
– वेबसाइट खुलने के बाद इसमें सबसे ऊपर की तरफ अन्य सेवाएं, होम, लाग इन और नागरिक सेवाएं का टैब दिखेगा।
– नागरिक सेवाएं के टैब पर छह आप्शन मिलेंगे।
– इसमें चौथे नंबर पर मोबाइल एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद इसमें आवेदन फार्म और एंड्रायड एप्लीकेशन का विकल्प खुलेगा।
– एंड्रायड एप्लीकेशन के आगे दिए गए किसी भी पेंशन योजना पर क्लिक करते ही उसके ठीक सामने डाउनलोड का लोगो बना आ जाएगा
– इस लोगो पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन खुद ब खुद डाउनलोड हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी को मुंबई इंडियन ने आईपीएल-14 ट्रायल्स के लिए बुलाया
यह भी पढ़ें: कुंभ यात्रियों को रेलवे का तोहफा, ट्रेन छूटने से आधा घंटा पहले तक मिलेगा आरक्षित टिकट
एपलीकेशन के डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। इसके इंस्टॉल होते ही यह एप आपके मोबाइल में किसी भी अन्य एप की तरह दिखने लगेगा। इस एप का नाम एसडब्ल्यूडी पेंशन स्कीम्स होगा। इसके अँदर जाने के बाद इसमें ब्राउज़र चुनने का ऑप्शन आएगा। जिसमें आफको किसी भी एक ब्राउज़र को चुनना होगा।
इसके चुनते ही आप सीधा समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। जहां पर अपनी पेंशन की स्कीम और बैंक अकाउंट नंबर भरकर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने पेंशन का पूरा ब्योरा आ जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कैसी है कोरोना वैक्सीन की रफ्तार, आंकड़े जारी, जाने अपने जिले का हाल